पटना:राजधानी पटना में थाना प्रभारी का स्थानांतरण लगातार किया जा रहा है. उसी कड़ी में राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी के थानाध्यक्ष सदानंद साह और राजू कुमार को नदी थाना की कमान दी गई है. इन दिनों बिहार में पुलिसकर्मी, आईपीएस और आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर, पोस्टिंग की प्रक्रिया जारी है. पिछले दिनों ही भारी मात्रा में आईपीएस और आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था.
पुलिस पदाधिकारियों का तबादला: एक बार फिर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया. उसी कड़ी में पटना में कई थाने को नए थानेदार मिले हैं. राजकुमार जिन्हें पटना के अनुसूचित जाति जनजाति थाना का थानेदार बनाया गया है. सदानंद शाह को पटना के बुद्धा कॉलोनी, राजू कुमार को नदी थाना, एल गौरव सिंधु को मरांची थाना, शशि प्रभा मनी को साकसोहरा थाना अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं कई थाने में अपर थानाध्यक्ष बनाए गए हैं.
साइबर थाना को मिला अपर थानाध्यक्ष: अपर थानाध्यक्ष में श्याम नंदन यादव को साइबर थाना पटना का अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है, शुभेन्द्र कुमार को खजेकला का अपर थानाध्यक्ष बनाया गया, मनोज कुमार को अनुसूचित जाति जनजाति का अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है. कुछ दिन पहले ही बिहार में इंस्पेक्टर और दरोगा रैंक के अधिकारियों को एक जिला से दूसरे जिला और एक जोन से दूसरे जोन मैं ट्रांसफर किया गया है, उसी कड़ी में कल देर शाम पटना एसएसपी के द्वारा कई थानों के थानेदार बदले गए हैं.