देहरादूनःउत्तराखंड वन विभाग में इंडियन फॉरेस्ट सर्विस अधिकारियों की जिम्मेदारी में हुए बदलाव के आदेश पर फेरबदल हुआ है. वन विभाग ने पूर्व में जिन अधिकारियों के स्थानांतरण किए थे, उनमें तीन इंडियन फॉरेस्ट सर्विस अधिकारियों को यथावत रखने का फैसला लिया गया है.
उत्तराखंड में पिछले दिनों इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (आईएफएस) अधिकारियों को लेकर सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक आहूत हुई थी. इसके बाद कई आईएफएस अफसरों के तबादले कर दिए गए. लेकिन अब वन विभाग में मुख्यालय स्तर पर एक नया आदेश जारी हुआ है. जिसमें तीन आईएफएस अधिकारियों को यथावत रखने के निर्देश हुए हैं. जिन अधिकारियों के तबादले को यथावत रखने के निर्देश हुए हैं, उनमें उपवन संरक्षक स्तर के दो अधिकारी और एक वन संरक्षक स्तर का अधिकारी है.
वन संरक्षक मयंक शेखर झा को अब चकराता वन प्रभाग में ही यथावत रहने के निर्देश हुए हैं. इससे पहले मयंक शेखर झा को क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तराखंड वन विकास निगम भेजा गया था. इसके अलावा उपनिदेशक गोविंद वन्य जीव पशु विहार की अतिरिक्त जिम्मेदारी उनके पास रहेगी. उपवन संरक्षक अभिमन्यु को दोबारा रुद्रप्रयाग का डीएफओ बनाने के निर्देश हुए हैं. जबकि इससे पहले अभिमन्यु को डीएफओ चकराता और उपनिदेशक गोविंद वन्य जीव पशु विहार की जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं, उधर कल्याणी को प्रमुख वन संरक्षक हॉफ के कार्यालय में अटैच कर दिया गया है. इससे पहले कल्याणी को रुद्रप्रयाग का डीएफओ बनाया गया. वन मुख्यालय स्तर पर हुए आदेश से विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड वन विभाग में बंपर तबादले, इधर से उधर किए गए IFS, यहां देखें लिस्ट