राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जितेंद्र सोनी ने संभाला जयपुर कलेक्टर का कार्यभार, बताई क्या रहेगी प्राथमिकता - new collector jaipur

जयपुर के नए जिला कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी होंगे. राज्य सरकार की ओर से गुरुवार देर रात जारी प्रशासनिक आदेशों के तहत उन्हें यहां लगाया गया है. सोनी ने शुक्रवार को निवर्तमान कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से कार्यभार ग्रहण ​किया.

NEW COLLECTOR JAIPUR
कलेक्टर जितेन्द्र सोनी निर्वतमान कलेक्टर से कार्यभार ग्रहण करते हुए (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 6, 2024, 3:19 PM IST

कलेक्टर जितेन्द्र सोनी निर्वतमान कलेक्टर से कार्यभार ग्रहण करते हुए. (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: आईएएस अधिकारी जितेंद्र कुमार सोनी ने शुक्रवार को जयपुर के 52 वें जिला कलेक्टर के रूप में कार्यभार संभाल लिया. कार्यभार संभालने के बाद सोनी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना और बजट घोषणाओं को पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.

सोनी को निर्वतमान जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कार्यभार सौंपा. इस दौरान प्रकाश राजपुरोहित के अलावा अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम सुरेश कुमार नवल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीलिमा तक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ लोकेश कुमार मीणा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि कलेक्टर के रूप में कार्य करते हुए गुड गवर्नेंस पर उनका फोकस रहेगा. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही बजट घोषणाओं को पूरा करना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा.

पढ़ें: राजस्थान में CM भजनलाल की तबादला एक्सप्रेस, 108 IAS इधर उधर किए गए, देखें पूरी लिस्ट

गुड गवर्वेंस पर रहेगा फोकस:कलेक्टर ने कहा कि गुड गवर्नेंस के लिहाज से जनसुनवाई भी बेहतर तरीके से की जाएगी, ताकि आम जनता की पीड़ा को हम लोग समझ सकें और सुन सके. फाइल डिस्पोजल को लेकर तकनीकी रूप से बेहतर कार्य किया जाएगा ताकि आप जनता के काम जल्द से जल्द हो सके. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र की अलग-अलग विषमताएं और विशेषताएं होती है और वहां अलग-अलग तरह से ही कार्य किया जाता है. फील्ड विजिट के दौरान या अपने साथियों के साथ बातचीत के दौरान यदि ऐसा लगेगा कि सरकारी योजनाओं की क्रियान्विति में कोई नवाचार करने की आवश्यकता है तो उस पर भी कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन में रहने वाले व्यक्ति को संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए और कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना चाहिए.

सोनी को है साहित्य में रुचि:सोनी ने कहा कि 'मैं अपने साथियों और सरकारी योजनाओं से आम जनता की पीड़ा दूर कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करुंगा'. उनकी साहित्य में भी रुचि है. उन्होंने एक राजस्थानी फिल्म 'भरखना' का लेखन भी किया है और उन्हें साहित्य अकादमी का युवा पुरस्कार मिल चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details