ETV Bharat / state

जोबनेर में देर रात 2 पक्षों में जमकर मारपीट, घायल एक व्यक्ति ने अस्पताल में तोड़ा दम - ONE PERSON DIED IN FIGHT

जयपुर के जोबनेर क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

One person died in fight
मृतक युवक और मौके पर मौजूद पुलिस (Etv Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2025, 1:29 PM IST

जयपुर: जोबनेर थाना इलाके के रेनवाल रोड पर बीती रात शनिवार को 2 पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

जोबनेर थाना अधिकारी सोहेल खान ने बताया कि मृतक राहुल बिजारणियां रेनवाल थाना क्षेत्र के अनंतपुरा गांव का रहने वाला था. शनिवार रात को राहुल अपने कुछ दोस्तों के साथ रेनवाल रोड स्थित होटल के पास बैठा था. इस दौरान 3 गाड़ियों में सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाश उन्हें पकड़कर साइड में ले गए और जमकर मारपीट की.

पढ़े: दामाद ने धारदार हथियार से किया हमला, ससुर की मौत, सास घायल

थाना अधिकारी ने बताया कि मारपीट के बाद हमलावर युवक को गंभीर हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक जोबनेर प्रियंका वैष्णव भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है.

पुरानी रंजिश थी: स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पक्षों में पुराने विवाद को लेकर लंबे समय से रंजिश चल रही थी. कुछ महीने पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. वहीं, देर रात को फिर से एक होटल के बाहर खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें अनंतपुरा निवासी राहुल बिजारनियां की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई है.

जयपुर: जोबनेर थाना इलाके के रेनवाल रोड पर बीती रात शनिवार को 2 पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

जोबनेर थाना अधिकारी सोहेल खान ने बताया कि मृतक राहुल बिजारणियां रेनवाल थाना क्षेत्र के अनंतपुरा गांव का रहने वाला था. शनिवार रात को राहुल अपने कुछ दोस्तों के साथ रेनवाल रोड स्थित होटल के पास बैठा था. इस दौरान 3 गाड़ियों में सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाश उन्हें पकड़कर साइड में ले गए और जमकर मारपीट की.

पढ़े: दामाद ने धारदार हथियार से किया हमला, ससुर की मौत, सास घायल

थाना अधिकारी ने बताया कि मारपीट के बाद हमलावर युवक को गंभीर हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक जोबनेर प्रियंका वैष्णव भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है.

पुरानी रंजिश थी: स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पक्षों में पुराने विवाद को लेकर लंबे समय से रंजिश चल रही थी. कुछ महीने पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. वहीं, देर रात को फिर से एक होटल के बाहर खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें अनंतपुरा निवासी राहुल बिजारनियां की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.