ETV Bharat / state

दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल, पत्नी से अवैध संबंध में बन रहा था रोड़ा - MURDER IN ILLICIT RELATIONSHIP

भीलवाड़ा में 8 जनवरी को मिले शव के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के दोस्त को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया.

murder in illicit relationship
दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2025, 12:18 PM IST

भीलवाड़ा : जिले के हमीरगढ़ इको पार्क में 8 जनवरी को एक रक्तरंजित शव मिलने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शव की पहचान मुंबई निवासी सिराज खान के रूप में हुई है. पुलिस ने इस हत्या के आरोपी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है.

भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हमीरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित इको पार्क में भैरव मंदिर के पास एक नाले में 8 जनवरी को एक युवक का शव मिला था, जिसके शरीर पर चोटों के निशान थे. प्रथम दृष्ट्या यह मामला हत्या का प्रतीत हुआ. पुलिस ने मौके से एफएसएल टीम और तकनीकी आधार पर कई साक्ष्य जुटाए और मृतक की पहचान सिराज खान के रूप में की. सिराज एक फैक्ट्री में काम करता था और उसके साथ उत्तर प्रदेश निवासी तनवीर भी काम करता था. दोनों एक मकान में किराए पर रहते थे.

इसे भी पढ़ें- पुलिस को चैलेंज देने वाले हत्या के मुख्य आरोपी सतिया सहित तीन गिरफ्तार

दोस्त की पत्नी से थे अवैध संबघ : पुलिस अधीक्षक जानकारी दी कि पूछताछ में यह सामने आया कि सिराज की पत्नी और तनवीर के बीच अवैध संबंध थे और सिराज इन संबंधों में रुकावट बन रहा था. इसी कारण तनवीर ने सिराज की हत्या की योजना बनाई. उसने सिराज को इको पार्क घूमने के बहाने बुलाया और भैरव मंदिर के पास सूनसान स्थान पर शराब की बोतल से सिराज के सिर पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सिराज की पहचान न हो, इसलिए उसके चेहरे पर भी गहरे घाव किए गए थे. हत्या के बाद तनवीर उत्तर प्रदेश भाग गया था.

पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर उसकी लोकेशन गाजियाबाद में ट्रेस की और शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. तनवीर ने पुलिस को बताया कि वह सिराज की पत्नी से फोन पर बात करता था, जिससे सिराज को आपत्ति थी. इस कारण तनवीर ने सिराज को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने विशेष टीम गठित कर इस मामले की जांच की और हत्या के आरोपी तनवीर को गिरफ्तार किया.

भीलवाड़ा : जिले के हमीरगढ़ इको पार्क में 8 जनवरी को एक रक्तरंजित शव मिलने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शव की पहचान मुंबई निवासी सिराज खान के रूप में हुई है. पुलिस ने इस हत्या के आरोपी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है.

भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हमीरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित इको पार्क में भैरव मंदिर के पास एक नाले में 8 जनवरी को एक युवक का शव मिला था, जिसके शरीर पर चोटों के निशान थे. प्रथम दृष्ट्या यह मामला हत्या का प्रतीत हुआ. पुलिस ने मौके से एफएसएल टीम और तकनीकी आधार पर कई साक्ष्य जुटाए और मृतक की पहचान सिराज खान के रूप में की. सिराज एक फैक्ट्री में काम करता था और उसके साथ उत्तर प्रदेश निवासी तनवीर भी काम करता था. दोनों एक मकान में किराए पर रहते थे.

इसे भी पढ़ें- पुलिस को चैलेंज देने वाले हत्या के मुख्य आरोपी सतिया सहित तीन गिरफ्तार

दोस्त की पत्नी से थे अवैध संबघ : पुलिस अधीक्षक जानकारी दी कि पूछताछ में यह सामने आया कि सिराज की पत्नी और तनवीर के बीच अवैध संबंध थे और सिराज इन संबंधों में रुकावट बन रहा था. इसी कारण तनवीर ने सिराज की हत्या की योजना बनाई. उसने सिराज को इको पार्क घूमने के बहाने बुलाया और भैरव मंदिर के पास सूनसान स्थान पर शराब की बोतल से सिराज के सिर पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सिराज की पहचान न हो, इसलिए उसके चेहरे पर भी गहरे घाव किए गए थे. हत्या के बाद तनवीर उत्तर प्रदेश भाग गया था.

पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर उसकी लोकेशन गाजियाबाद में ट्रेस की और शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. तनवीर ने पुलिस को बताया कि वह सिराज की पत्नी से फोन पर बात करता था, जिससे सिराज को आपत्ति थी. इस कारण तनवीर ने सिराज को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने विशेष टीम गठित कर इस मामले की जांच की और हत्या के आरोपी तनवीर को गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.