छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति, लोकांश एल्मा को दंतेवाड़ा अभिषेक तंबोली को बीजापुर की जिम्मेदारी मिली - Transfer Of Deputy Collectors - TRANSFER OF DEPUTY COLLECTORS

विष्णु देव साय सरकार ने प्रशासनिक कसावट लाने के लिए 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति की है. सामान्य प्रशासन विभाग की और इसके आदेश आज जारी किए गए. जारी किए गए आदेश की कॉपी में 13 डिप्टी कलेक्टरों के नाम शामिल हैं. सभी डिप्टी कलेक्टरों को जल्द अपने जिले में जाकर सेवा देनी है.

TRANSFER OF DEPUTY COLLECTORS
छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति, (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 21, 2024, 4:51 PM IST

रायपुर:सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आज बड़ी प्रशासनिक सर्जरी सरकार ने की. विष्णु देव साय सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टर्स की नियुकि की है. भावना साहू को जांजगीर चांपा का डिप्टी कलेक्टर अब नियुक्त किया गया है. लोकांश एल्मा को दंतेवाड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. देवाशीष कुर्रे को बलौदाबाजार भाटापार का डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया है.

13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्त:बीते दिनों सीएम जनदर्शन में भी इस बात की शिकायत हुई थी कई जिलों में अफसर सरकार काम काज में लेट लतीफी बरत रहे हैं. लोगों ने सीएम से मिलकर सरकार काम काज में कसावट लाने की मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी थी. शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग की और से 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

डिप्टी कलेक्टर बनाए गए

  • सारिका मित्तल को मुंगेली का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.
  • शुभम देव को महासमुंद का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.
  • शिक्षा शर्मा जो सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ थीं उनको अब सारंगगढ़ बिलाईगढ़ का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.
  • शुभांगी गुप्ता को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.
  • पूजा पींचा को खैरागढ़ छुईखदान गंडई का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.
  • देवाशीष कुर्रे को बलौदाबाजार भाटापारा का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.
  • भावना साहू को जांजगीर चांपा का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.
  • लोकांश एल्मा को दंतेवाड़ा का डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
  • रश्मि पोया को कोंडागांव का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया.
  • आशिष कुमार को बालोद का डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
  • सुमित कुमार ध्रुव को सुकमा का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.
  • अभिषेक तंबोली को बीजापुर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया.
कवर्धा लोहारीडीह घटना में एक्शन, एसपी अभिषेक पल्लव और कलेक्टर का तबादला, 23 पुलिसकर्मी लाइन अटैच - Kawardha SP and Collector transfer
मुंगेली के एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल का तबादला, कबूतर कांड से हुए थे चर्चित - pigeon case effect
छत्तीसगढ़ के 84 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, बलौदा बाजार के ASI, हेड कॉन्सटेबल सहित 27 इधर से उधर - Transfer in CG Police Department

ABOUT THE AUTHOR

...view details