चंडीगढ़ :हरियाणा में अब विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है. इससे पहले हरियाणा में कई अफसरों के तबादले देखने को मिल रहे हैं. हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने आज हरियाणा में 9 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में IPS शत्रुजीत कपूर, ओमप्रकाश सिंह, अरशिंदर सिंह, ममता सिंह, अरुण सिंह, अशोक कुमार, ओम प्रकाश, शिव चरण का नाम शामिल है.
शिवचरण बने फरीदाबाद के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस :आईपीएस ऑफिसर शत्रुजीत कपूर को हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन पंचकूला का चेयरमैन बनाया गया है. वहीं ओम प्रकाश सिंह को हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन पंचकूला का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. अरशिंदर सिंह को SCRB पंचकूला का डायरेक्टर बनाया गया है. ममता सिंह को एडीजीपी साइबर की जिम्मेदारी दी गई है. अरुण सिंह को आईजीपी मॉर्डेनाइजेशन की जिम्मेदारी मिली है. अशोक कुमार को हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच का आईजीपी बनाया गया है. ओम प्रकाश को PTC सुनारिया रोहतक के आईजीपी की जिम्मेदारी मिली है. वहीं शिवचरण को फरीदाबाद का जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस बनाया गया है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App