Transfer in UP: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कारागार विभाग में बड़ा बदलाव किया गया है. स्थानांतरण नीति के तहत शनिवार को जेलर के बाद 15 जेल अधीक्षकों के तबादले किए गए है. इसमें लखनऊ, सहारनपुर, गाजियाबाद व बांदा समेत 15 जेल के जेल अधीक्षक शामिल हैं.
जिन जेल अधीक्षकों के तबादले हुए है, उसमें लखनऊ के वरिष्ठ जेल अधीक्षक आशीष तिवारी को फतेहगढ़ भेजा गया है, जबकि आदर्श जेल लखनऊ के अधीक्षक ब्रजेंद्र सिंह को भी नई जिम्मेदारी दी गई है. अमिता दुबे सहारनपुर की जेल अधीक्षक बनाई गई है. मोहम्मद अकरम ज्ञानपुर भदोही के जेल अधीक्षक बनाए गए है.
वहीं डॉ विनय कुमार जौनपुर, आलोक सिंह बांदा और पीके त्रिपाठी फतेहपुर के जेल अधीक्षक बनाए गए है. वीरेश राज शर्मा मेरठ के जेल अधीक्षक , शशिकांत मिश्रा अंबेडकर नगर अंशुमन मथुरा , बृजेश कुमार गौतम बुद्ध नगर के जेल अधीक्षक बनाए गए हैं. अरुण प्रताप सिंह गाजीपुर, सीताराम गाजियाबाद के जेल अधीक्षक, अभिषेक चौधरी मुजफ्फरनगर और सत्य प्रकाश को सहारनपुर का जिला अधीक्षक बनाया गया.
25 जेलरों को योगी सरकार दे चुकी नई तैनाती
जेल विभाग में प्रमोशन पाने के बाद 25 जेलर को नई तैनाती योगी सरकार की ओर से दी गई है. इसके बाद ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई थी. पहली लिस्ट में कई अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है. वहीं प्रमोशन पाने वाले सात अफसरों को भी योगी सरकार ने नई तैनाती दे दी है.
योगी सरकार ने IAS-PCS, जेलर के बाद अब 15 जिलों के जेल अधीक्षक भी बदले, देखें LIST - transfer in up
Transfer in UP: योगी सरकार प्रदेश में बड़े पैमाने पर अफसरों के ट्रांसफर कर रही है. IAS-PCS, जेलर के बाद अब 15 जिलों के जेल अधीक्षक भी बदल दिए गए हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.
transfer in up (photo credit: social media)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 30, 2024, 7:06 AM IST