जयपुर : आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद अब पुलिस मुख्यालय ने पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रैंक के अधिकारियों की बड़ी संख्या में बदली की है. डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने यह तबादला सूची जारी की है. आठ पेज की इस तबादला सूची में पुलिस उपाधीक्षक रैंक के 155 अधिकारियों का तबादला किया गया है.
155 अधिकारियों का स्थानांतरण : बता दें कि पिछले दिनों आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बड़ी संख्या में तबादले हुए थे. फिर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रैंक के आरपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई थी. इसके बाद से ही पुलिस उपाधीक्षक रैंक के आरपीएस अधिकारियों की तबादला सूची का इंतजार था. अब आखिरकार यह इंतजार पूरा हुआ है. पुलिस मुख्यालय ने आठ पेज की तबादला सूची में 155 अधिकारियों का स्थानांतरण किया है.
इसे भी पढ़ें.राजस्थान में फिर ब्यूरोक्रेसी में बदलाव, 1 आईएएस, 83 RAS और 45 RPS के ट्रांसफर
इनका हुआ तबादला :तबादला सूची के अनुसार, रविंद्र प्रताप सिंह को वृत्ताधिकारी, गंगापुर (भीलवाड़ा), भोपाल सिंह भाटी को एसीपी, आमेर, संजीव कुमार को उपाधीक्षक, लीव रिजर्व, जयपुर रेंज, नरेंद्र कुमार पारीक को वृत्ताधिकारी, जहाजपुर (भीलवाड़ा), रघुवीर सिंह भाटी को वृत्ताधिकारी, उनियारा (टोंक), अरुण मिश्रा को वृत्ताधिकारी, बूंदी, अजीत पाल को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल, सीकर, अनिल सारण को वृत्ताधिकारी, सोजत (पाली), उमेश गौतम को वृत्ताधिकारी, किशनगढ़ ग्रामीण (अजमेर), गजेंद्र सिंह चंपावत को वृत्ताधिकारी, नाचना (जैसलमेर), देशराज कुलदीप को वृत्ताधिकारी, बड़ी सादड़ी (चित्तौड़गढ़), गेमाराम को वृत्ताधिकारी, रानीवाड़ा (सांचौर), शिवनारायण चौधरी को वृत्ताधिकारी, बायतु (बाड़मेर), उमेश कुमार निठारवाल को उपाधीक्षक, जेडीए (जयपुर), मनीषा बाई गुर्जर को वृत्ताधिकारी, डीग, राजेश कुमार शर्मा को वृत्ताधिकारी, अलवर उत्तर, अनिल पुरोहित को वृत्ताधिकारी, बालोतरा, घनश्याम मीणा को वृत्ताधिकारी रामगंजमंडी (कोटा), जितेंद्र सिंह को वृत्ताधिकारी, सुमेरपुर (पाली) लगाया गया है.
डीएसपी रैंक के 155 अधिकारी बदले (ETV Bharat Jaipur) डीएसपी रैंक के 155 अधिकारी बदले (ETV Bharat Jaipur) इसी प्रकार मदनलाल को उपाधीक्षक, डिस्कॉम, जोधपुर, सीमा चोपड़ा को उपाधीक्षक, पीटीएस, जोधपुर, राजवीर सिंह को वृत्ताधिकारी, नवलगढ़ (झुंझुनूं), रविंद्र कुमार बोथरा को एसीपी, प्रतापनगर (जोधपुर), राजेश ढाका को वृत्ताधिकारी, कोटा ग्रामीण, अमरजीत सिंह चावला को वृत्ताधिकारी, खाजूवाला (अनूपगढ़), ओमप्रकाश सोलंकी को वृत्ताधिकारी, आसींद (भीलवाड़ा), प्रशांत कौशिक को वृत्ताधिकारी, अनूपगढ़, अरविंद कुमार को वृत्ताधिकारी, पीपलू (टोंक), संतराम मीणा को वृत्ताधिकारी, गंगापुर सिटी, कृतिका यादव को वृत्ताधिकारी, बहरोड़, तपेंद्र मीणा को वृत्ताधिकारी, डूंगरपुर, नरेंद्र जैन को उपाधीक्षक, आबकारी विभाग, सीताराम मीणा को वृत्ताधिकारी, बामनवास (गंगापुर सिटी), आयुष वशिष्ठ को उपाधीक्षक, यातायात (अजमेर), रमेश माचरा को वृत्ताधिकारी, चौहटन (बाड़मेर), गुमनाराम को वृत्ताधिकारी, लोहावट (फलौदी), जयप्रकाश को वृत्ताधिकारी, डेगाना (नागौर), खेमाराम बिजारणियां को वृत्ताधिकारी, जायल (नागौर), सत्येंद्र सिंह नेगी को वृत्ताधिकारी, जैतारण (ब्यावर), दिनेश कुमार को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल, सिरोही और तरुणकांत सोमानी को उपाधीक्षक, नगर निगम, कोटा लगाया गया है.
वहीं, अनुज शुभम को एसीपी, बोरानाडा (जोधपुर), शिवन्या सिंह को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल, चित्तौड़गढ़, विनय चौधरी को वृत्ताधिकारी, चित्तौड़गढ़, संजीव कटेवा को वृत्ताधिकारी, भादरा (हनुमानगढ़), कमल प्रसाद मीणा को वृत्ताधिकारी, गंगरार (चित्तौड़गढ़), संदीप सिंह शक्तावत को वृत्ताधिकारी, बागीदौरा (बांसवाड़ा), जयराम मुंडेल को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल, जालौर, बाबूलाल विश्नोई को वृत्ताधिकारी, अकलेरा (झालावाड़), अली मोहम्मद को उपाधीक्षक, डिस्कॉम, बीकानेर, गौरव अमरावत को सहायक कमांडेंट, प्रथम बटालियन, आरएसी, जोधपुर, किशोर सिंह भदौरिया को एसीपी, पुलिस लाइन, जयपुर, नरेंद्र दायमा को उपाधीक्षक, एटीएस, जयपुर, मनफूल गुर्जर को उपाधीक्षक, एसओजी, जयपुर, गुलाबाराम को सहायक कमांडेंट, एसडीआरएफ, जयपुर, उदय सिंह मीणा को वृत्ताधिकारी, राजगढ़ (अलवर), भंवरलाल खोखर को उपाधीक्षक, लीव रिजर्व, कानून-व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, सारिका खंडेलवाल को सहायक कमांडेंट, छठी आरएसी, धौलपुर, हरीश भारती को उपाधीक्षक, एसीबी, अनीश अहमद को उपाधीक्षक एसीबी, शिवदयाल बलाई को उपाधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान सेल, भीलवाड़ा और कैलाशचंद को उपाधीक्षक एससी-एसटी सेल, झालावाड़, लगाया गया है.
डीएसपी रैंक के 155 अधिकारी बदले (ETV Bharat Jaipur) मनीष शर्मा को उपाधीक्षक एससी एसटी सेल सवाई माधोपुर, शिवरतन गोदारा को एसीपी, शास्त्री नगर, जयपुर, सालेह मोहम्मद को उपाधीक्षक, एसओजी जयपुर, हेमेंद्र शर्मा को एसीपी, बगरू, जयपुर, कन्हैयालाल को उपाधीक्षक, एससी एसटी सेल, नागौर, मुकेश चौधरी को वृत्ताधिकारी मनोहर थाना, झालावाड़, पियूष कविया को एसीपी मानक चौक, जयपुर, अनिल कुमार को वृत्ताधिकारी, रतनगढ़ चूरू, सुरेश कुमार को उपाधीक्षक, यातायात, भीलवाड़ा, नरेंद्र नगर को वृत्ताधिकारी, लाखेरी, बूंदी, रामेश्वर लाल सारण को वृत्ताधिकारी, मनिया, धौलपुर, मनोज कुमार गुप्ता को वृत्ताधिकारी, रेवदर, सिरोही, सत्य प्रकाश मीणा को उपाधीक्षक, एससी एसटी सेल, टोंक, सुभाष गोदारा को उपाधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान सेल, बीकानेर, रमेश चंद्र तिवारी को वृत्ताधिकारी, बाड़ी, धौलपुर, अचल सिंह देवड़ा को वृत्ताधिकारी, फलोदी, जितेंद्र सिंह बारहट को सहायक कमांडेंट, मेवाड़ भील कोर, खेरवाड़ा, उदयपुर, जय सिंह को सहायक कमांडेंट, 12वीं बटालियन, आरएसी, दिल्ली, शंकर लाल को सहायक कमांडेंट, तीसरी बटालियन, आरएसी, बीकानेर, रामकिशन बिश्रोई को वृत्ताधिकारी, सांभर, जयपुर ग्रामीण, सुरेश कुमार कुड़ी को उपाधीक्षक पीटीएस, झालावाड़, विजय शंकर शर्मा को उपाधीक्षक, लीव रिजर्व, सीआईडी सीबी, पुलिस मुख्यालय, जयपुर के पद पर लगाया गया है.
इसी तरह राजू लाल मीणा को वृत्ताधिकारी नैनवा, बूंदी, योगेश शर्मा को वृत्ताधिकारी, कोटा प्रथम, राजेश कुमार टेलर, को वृत्ताधिकारी, कोटा तृतीय, लोकेंद्र पालीवाल को वृत्ताधिकारी, कोटा पंचम, हेमंत गौतम को वृत्ताधिकारी, तालेड़ा, बूंदी, अजीत मेघवंशी को वृत्ताधिकारी, हिंडोली, बूंदी, डॉ. पूनम को वृत्ताधिकारी खानपुर, झालावाड़, संजय कुमार आर्य को वृत्ताधिकारी, करौली, कृष्ण कुमार यादव को वृत्ताधिकारी कठूमर, रामधन जाट को वृत्ताधिकारी माधवराजपुरा, जयपुर ग्रामीण, मनीषा मीना को सहायक कमांडेंट, 11वीं बटालियन, आरएसी, दिल्ली, हनुमत सिंह भाटी को वृत्ताधिकारी, आसपुर, डूंगरपुर, संजय कुमार शर्मा को सहायक कमांडेंट, तृतीय बटालियन, आरएसी, बीकानेर, रामनिवास तेजारा को, एसीपी, लीव रिजर्व, जयपुर, सुनील प्रसाद शर्मा को वृत्ताधिकारी, रामगढ़, अलवर, अमर सिंह को वृत्ताधिकारी, भरतपुर ग्रामीण, अंगद शर्मा को वृत्ताधिकारी, सरदारशहर, चूरू, राजकुमार राजौरा को, वृत्ताधिकारी, सीमलवाड़ा, डूंगरपुर, अमीर हसन को एसीपी, कंट्रोल रूम, जयपुर आयुक्तालय के पद पर लगाया गया है.
रूप सिंह इंदा को वृत्ताधिकारी, जैसलमेर, दिलीप मीणा को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल, अलवर गरिमा जिंदल को उपाध्यक्ष, डिस्कॉम, कोटा, हरजीराम चौधरी को उपाधीक्षक, एससी एसटी सेल, भीलवाड़ा, शंकर लाल मीणा को उपाधीक्षक, जीआरपी, कोटा, अनुपम मिश्रा को वृत्ताधिकारी, धौलपुर ग्रामीण, चांदमल को वृत्ताधिकारी, सराड़ा, सलूंबर, झब्बर सिंह चारण को वृत्ताधिकारी, ओसियां, जोधपुर ग्रामीण, पूजा नगर को वृत्ताधिकारी, गंगधार, झालावाड़, सुरेश शर्मा को वृत्ताधिकारी, सवाई माधोपुर ग्रामीण, कैलाश चौधरी को उपाधीक्षक, यातायात, अलवर, मदनलाल को वृत्ताधिकारी, लालसोट, दौसा, अनिल शर्मा को वृत्ताधिकारी, नदबई, भरतपुर, अमर सिंह मीणा को उपाधीक्षक एससी एसटी सेल, जैसलमेर, जनरैल सिंह को वृत्ताधिकारी, नसीराबाद, अजमेर, शायर सिंह को एसीपी, कंट्रोल रूम, जयपुर, नीरज कुमार मेवानी को उपाधीक्षक, लीव रिजर्व, कार्यालय महानिदेशक पुलिस, साइबर क्राइम, जयपुर, आशीष प्रजापत को वृत्ताधिकारी, मालपुरा टोंक, महेंद्र कुमार को उपाधीक्षक, एससी एसटी सेल, धौलपुर, नगेंद्र सिंह को एसीपी, मंडोर, जोधपुर, भूराराम खिलेरी को वृत्ताधिकारी, भोपालगढ़, जोधपुर ग्रामीण, सूर्यवीर सिंह को वृत्ताधिकारी, गिरवा, उदयपुर, गजेंद्र सिंह राव को वृत्ताधिकारी, मांडलगढ़, भीलवाड़ा के पद पर लगाया गया है.
प्रेम बहादुर सिंह को वृत्ताधिकारी, बौंली, सवाई माधोपुर, प्रदीप यादव को वृत्ताधिकारी, जमवारामगढ़, जयपुर ग्रामीण, मुनेश मीना को वृत्ताधिकारी, हिंडौन सिटी, करौली, कृष्ण राज जांगिड़ को वृत्ताधिकारी, बयाना, भरतपुर, श्वेता पाठक को सहायक कमांडेंट, हाड़ी रानी महिला बटालियन, अजमेर, सुगनचंद पवार को उपाधीक्षक, साइबर क्राइम, नागौर, पार्थ शर्मा को वृत्ताधिकारी रींगस, सीकर, संजय बोथरा को उपाधीक्षक, यातायात, सीकर, मीनाक्षी को वृत्ताधिकारी, हनुमानगढ़, राहुल यादव को वृत्ताधिकारी श्रीगंगानगर ग्रामीण, मनोज गुप्ता को वृत्ताधिकारी नगर, भरतपुर, आकांक्षा कुमारी को उपाधीक्षक, लीव रिजर्व, अपराध शाखा, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, पदम दान चारण को वृत्ताधिकारी, बिलाड़ा, जोधपुर ग्रामीण के पद पर लगाया गया है.
गोपीचंद मीणा को वृत्ताधिकारी, बांसवाड़ा, गिरधर सिंह को वृत्ताधिकारी, बानसूर, कोटपूतली-बहरोड, हरजी लाल यादव को वृत्ताधिकारी, कपासन, चित्तौड़गढ़, पूनम को वृत्ताधिकारी, सीकर ग्रामीण, देरावर सिंह को वृत्ताधिकारी, पाली रोहित सांखला को वृत्ताधिकारी, तारानगर, चूरू, प्रदीप गोयल को उपाधीक्षक, यातायात, बीकानेर, मदनलाल बिश्नोई को वृत्ताधिकारी, कुशलगढ़, बांसवाड़ा, ओम प्रकाश बिश्नोई को वृत्ताधिकारी, शाहपुरा, जोगेंद्र सिंह राजावत को उपाधीक्षक, आबकारी विभाग, हेरंब जोशी को वृत्ताधिकारी सलूंबर, राजेश सिमर को वृत्ताधिकारी, प्रतापगढ़, नीरज भारद्वाज को वृत्ताधिकारी, रूपवास, भरतपुर, विजय सेहरा को उपाधीक्षक डिस्कॉम, जयपुर, घनश्याम वर्मा को उपाधीक्षक, डिस्कॉम, मुख्यालय झुंझुनूं, अजमेर और सत्यनारायण यादव को उपाधीक्षक राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर के पद पर लगाया गया है.