बलौदाबाजार:छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पुलिस डिपार्टमेंट में ट्रांसफर हुआ है. इस बार ASI, हेड कॉन्सटेबल और आरक्षक का बड़े स्तर पर तबादला हुआ है. प्रदेश भर के 84 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है. अकेले बलौदाबाजार से 27 पुलिसकर्मियों को इधर उधर किया गया है.
बलौदाबाजर पुलिस विभाग में ट्रांसफर:बलौदाबाजार में हुई हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी के बाद पुलिस विभाग में अब बड़ा उलटफेर हुआ है. रायपुर रेंज स्थापना बोर्ड से रविवार देर रात तबादला की सूची जारी की गई. प्रशासनिक आधार पर जारी हुई इस सूची में बलौदाबाजार के पुलिस कर्मचारियों का बड़ी संख्या में तबादला किया गया है. जिसकी पूर्ति के लिए रायपुर, धमतरी, महासमुंद, और गरियाबंद जिले से किया गया है. सूची के अनुसार, बलौदाबाजार के 27 पुलिसकर्मियों को इधर-उधर किया गया है.