मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के इन शहरों-कस्बों में पहली बार दौड़ेंगी ट्रेन, राजस्थान से 100 किमी और कम होगी दूरी - INDIAN RAILWAYS NEWS

मध्यप्रदेश को राजस्थान से जोड़ने वाली भोपाल-ब्यावरा-रामगंजमंडी रेल लाइन का काम 80 फीसदी पूरा, जल्द शुरू होगी नई रेल लाइन.

MP TO RAJASTHAN NEW RAIL TRACK
भोपाल से कोटा का सफर आधे समय में (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 7:09 AM IST

भोपाल : मध्यप्रदेश के कई शहर और गांव जल्द ही रेल लाइन के जरिए एमपी और राजस्थान के बड़े शहरों से सीधे जुड़ने जा रहे हैं. इसके लिए भोपाल रेल मंडल द्वारा एक नई रेल परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है. इसके पूरे होने से भोपाल और मालवा क्षेत्र की बड़ी आबादी का राजस्थान के बड़े शहरों तक आवागमन आसान हो जाएगा. मध्यप्रदेश को राजस्थान से जोड़ने वाली भोपाल-ब्यावरा-रामगंजमंडी रेल लाइन का काम 80 फीसदी पूरा हो चुका है. इस प्रोजेक्ट पर 9 अक्टूबर 2004 से निर्माण कार्य चल रहा है, जो अब अंतिम चरण में है. ये रेल लाइन परियोजना पूरी होने के बाद भोपाल से कोटा की दूरी 100 किलोमीटर कम हो जाएगी.

रेल लाइन का काम अंतिम चरण में

भोपाल ब्यावरा रामगंजमंडी रेल लाइन परियोजना को साल 2000-2001 को स्वीकृति मिली थी और इसपर 9 अक्टूबर 2004 से निर्माण कार्य शुरू हुआ था. इस तरह इस रेल परियोजना को 20 साल हो गए हैं. हालांकि, शुरुआत में यह प्रोजेक्ट लंबे समय तक अटका रहा. 3032.46 करोड़ की इस परियोजना में 276.50 किलोमीटर रूट पर नई रेल लाइन का काम चल रहा है. डिप्टी चीफ इंजीनियर गौरव मिश्रा के मुताबिक, '' इस नई रेल लाइन पर रामगंज मंडी से नया गांव तक रेल लाइन का काम पूरा हो चुका है. अभी नयागांव से राजगढ़ खिलचीपुर के बीच कुछ काम बाकी है. उम्मीद है कि अगले एक साल में यह पूरा हो जाएगा.''

रेल लाइन का काम अंतिम चरण में (Etv Bharat)

Read more -

त्योहारी सीजन में रेलवे ने बनाया रिकॉर्ड, 7 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों में 20 करोड़ यात्रियों ने की सवारी

बताया जा रहा है कि इस रेल लाइन पर 4 मेन ब्रिज, 24 माइनर ब्रिज और 2 रेल्वे ओवर ब्रिज का काम पूरा हो चुका है. इस रेल लाइन परियोजना के तहत राजस्थान सीमा में करीबन 128 किलोमीटर और एमपी में 148 किलोमीटर में रेललाइन बिछाने का काम चल रहा है.

इन क्षेत्रों के बीच पहली बार चलेगी ट्रेन

यह रेल लाइन भोपाल के रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से निशातपुरा होते हुए मुबारकपुर जंक्शन, श्यामपुर दोराहा, झरखेड़ा, इमलिया, बैरागढ़ खुमा, बमूनिया, कुरावर, नरसिंहगढ़, सोनकच्छ, पीपलहेल, ब्यावरा, राजगढ़, खिलचीपुर, भोजपुर से घाटोली राजस्थान सीमा में प्रवेश करेगी. इस रेल लाइन के पूरा होने से भोपाल से कोटा तक का सफर आसान हो जाएगा. इससे इस रूट पर सीधा रास्ता खुल जाएगा. इससे यात्रियों के समय की बचत होगी. बता दें कि इस रेल लाइन पर ट्रेन 110 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकेंगी.

भोपाल से कोटा का सफर आधे समय में

अभी भोपाल से राजस्थान के कोटा तक का 442 किलोमीटर का सफर ट्रेन से पूरा करने में करीबन साढ़े 8 घंटे लग जाते हैं क्योंकि भोपाल से कोटा का सीधा रूट ही नहीं है. अभी भोपाल से उज्जैन, नागदा होते हुए कोटा जाना होता है. जबकि भोपाल से कोटा की सड़क मार्ग की दूरी 346 किलोमीटर है यानी करीबन 100 किलोमीटर कम. सड़क मार्ग से साढ़े 6 घंटे में ही सफर पूरा हो जाता है. वहीं इस ट्रेन रूट के शुरू होने के बाद यह सफर करीबन 5 घंटे में ही पूरा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details