दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस बुधवार सुबह दिल्ली से होगी रवाना, देरी से चल रही राजधानी आने वाली दर्जनों ट्रेनें - दिल्ली में घना कोहरा

trains running late due to fog: दिल्ली-एनसीआर मंगलवार सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटी नजर आया. कोहरे के चलते यातायात काफी प्रभावित हो रहा है. कोहरे के चलते ट्रेनें कई घंटे तक देरी से चल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 30, 2024, 12:45 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के चलते मंगलवार को भी रेलवे यात्रियों की परेशानी बनी रही. दिल्ली आने वाली लगभग 90 ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है. कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा है. मंगलवार दोपहर 12.15 बजे चलने वाली दरभंगा हमसफर क्लोन एक्सप्रेस बुधवार तड़के तीन बजे नई दिल्ली से रवान होगी. वहीं, नई दिल्ली से बरौनी जाने वाली बरौनी क्लोन ट्रेन 29 जनवरी की जगह 30 जनवरी को चलेगी.

कोहरे के कारण कम दृश्यता होने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित है. बड़ी संख्या में ट्रेनें सुबह के समय देश के विभिन्न राज्यों से दिल्ली आती हैं. कोहरे के कारण ट्रेन कई घंटे देरी से दिल्ली पहुंचती है. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. दिल्ली से वापसी में ट्रेनों का संचालन भी नियमित लेट से हो रहा है. कई ट्रेनें पूरे 1 दिन की देरी से चल रही हैं. इतना ही नहीं शताब्दी, बंदे भारत, दुरंतो और राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी घंटों की देरी से चल रही है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में घने कोहरे के कारण देरी से चल रही 11 ट्रेनें, करीब 100 उड़ानें प्रभावित, यात्री परेशान

दिल्ली से विभिन्न राज्यों को जाने वाली ट्रेनें अक्सर शाम को चलती है. 29 जनवरी को नई दिल्ली से मोगा जाने वाली इंटरसिटी शाम 5:00 की जगह रात 9:00 बजे चली. ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली दरभंगा क्लोन दोपहर 12:15 बजे जानी थी, लेकिन यह ट्रेन रात 10:20 बजे चलाई गई. ट्रेन नंबर 12398 महाबोधि एक्सप्रेस दोपहर 12:50 बजे चलानी थी लेकिन यह ट्रेन रात 23:00 बजे चली. ट्रेन नंबर 12314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस शाम 4:30 बजे चलानी थी, लेकिन यह ट्रेन रात 9:15 बजे चली. 12302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी शाम 4:50 बजे चलाई जानी थी, लेकिन यह ट्रेन रात 11:10 बजे चलाई गई. ट्रेन नंबर 22812 भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से रात 9:00 बजे चलाई गई.

वहीं, नई दिल्ली कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से शाम करीब 5:00 बजे चलाई गई. ट्रेन नंबर 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से रात 10:00 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलाई गई. इसके अतिरिक्त अन्य दर्जनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से रवाना हुईं. ट्रेन के समय से संचालन न होने के कारण यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर घंटों तक इंतजार करना पड़ता है. यात्रियों के मुताबिक समय से गंतव्य पर न पहुंचने के कारण उनका काम भी प्रभावित होता है. इससे रोजाना लाखों यात्री प्रभावित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें :कोहरे के कारण कई घंटों की देरी से चल रही दिल्ली आने वाली 18 से ज्यादा ट्रेनें, यात्री परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details