नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कोहरे का असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी देखने को मिल रहा है. घना कोहरा के कारण हवाई उड़ानों पर लगातार एक महीना से प्रभाव पड़ रहा है. मंगलवार सुबह घने कोहरे के करण एयरपोर्ट का पूरा हिस्सा ढका हुआ रहा. रनवे पर काफी धूंध थी, जिसकी वजह से वहां पर खड़ी फ्लाइट टेक ऑफ नहीं कर पा रही थी. क्योंकि विजिबिलिटी कम थी. इससे हवाई यात्रियों को आज भी लगातार परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है.
आज भी 10 से ज्यादा उड़ान विलंब थी. विलंब से उड़ान भरने वाली फ्लाइट में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों शामिल थी. एयरपोर्ट पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर लोग अपनी फ्लाइट का समय बार-बार देख रहे थे. जिससे उन्हें सही जानकारी मिल सके और अपने गंतव्य स्थान तक उड़ान भर सके.
कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. देश के विभिन्न राज्यों से दिल्ली आने वाली 28 ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही है. प्रभावित ट्रेनों में हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे 20 मिनट देरी से चल रही है, राजेंद्र नगर- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 4 घंटे, भुवनेश्वर- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ढाई घंटे, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटे, जम्मू तवी नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट, बेंगलुरु निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 4 घंटे, हावड़ा नई दिल्ली-दुरंतो एक्सप्रेस 4 घंटे, आजमगढ़ दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट, पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4 घंटे, कानपुर नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस 2 घंटे, सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से चल रही है.