दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कड़ाके की ठंड और कोहरे ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, आज भी 28 ट्रेनें लेट, फ्लाइट भी प्रभावित - trains delayed due to fog

trains and flights delayed today: दिल्ली सहित उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का सितम जारी है. वातावरण में कोहरे की चादर छाए रहने से विजिबिलिटी कम हुई है. इसका असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर देखने को मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 23, 2024, 11:47 AM IST

Updated : Jan 23, 2024, 12:01 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कोहरे का असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी देखने को मिल रहा है. घना कोहरा के कारण हवाई उड़ानों पर लगातार एक महीना से प्रभाव पड़ रहा है. मंगलवार सुबह घने कोहरे के करण एयरपोर्ट का पूरा हिस्सा ढका हुआ रहा. रनवे पर काफी धूंध थी, जिसकी वजह से वहां पर खड़ी फ्लाइट टेक ऑफ नहीं कर पा रही थी. क्योंकि विजिबिलिटी कम थी. इससे हवाई यात्रियों को आज भी लगातार परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है.

आज भी 10 से ज्यादा उड़ान विलंब थी. विलंब से उड़ान भरने वाली फ्लाइट में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों शामिल थी. एयरपोर्ट पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर लोग अपनी फ्लाइट का समय बार-बार देख रहे थे. जिससे उन्हें सही जानकारी मिल सके और अपने गंतव्य स्थान तक उड़ान भर सके.

कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. देश के विभिन्न राज्यों से दिल्ली आने वाली 28 ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही है. प्रभावित ट्रेनों में हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे 20 मिनट देरी से चल रही है, राजेंद्र नगर- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 4 घंटे, भुवनेश्वर- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ढाई घंटे, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटे, जम्मू तवी नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट, बेंगलुरु निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 4 घंटे, हावड़ा नई दिल्ली-दुरंतो एक्सप्रेस 4 घंटे, आजमगढ़ दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट, पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4 घंटे, कानपुर नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस 2 घंटे, सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से चल रही है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली की पालिका बाजार में मनी राम दिवाली, दीपक से रोशन हुआ पूरा बाजार

रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 4:30 घंटे, प्रयागराज नई दिल्ली एक्सप्रेस 3 घंटे 45 मिनट, भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 4 घंटे 10 मिनट, राजेंद्र नगर- नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट, बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे 45 मिनट, अंबेडकर नगर-कटरा एक्सप्रेस 4 घंटे, देहरादून दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस 1 घंटे,Conclusion:निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2 घंटे, चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस 3 घंटे, हैदराबाद दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे 45 मिनट, रानी कमलापति निजामुद्दीन एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट, कटिहार अमृतसर अमरपाली एक्सप्रेस 5 घंटे, कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 3 घंटे 45 मिनट, मानिकपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस 4 घंटे, की देरी से चल रही है. इसके अतिरिक्त अन्य कोई ट्रेनें भी घंटे की देरी से चल रही हैं.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में शीतलहर और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी, अभी और सताएगी ठंड

Last Updated : Jan 23, 2024, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details