झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विश्व मृदा दिवसः महिला किसानों को किया गया प्रशिक्षित, बताया गया मिट्टी की देखभाल का तरीका - WORLD SOIL DAY

विश्व मृदा दिवस के अवसर पर मिट्टी को किस प्रकार उपजाऊ बनाएं, इसको लेकर हजारीबाग में महिला किसानों को प्रशिक्षित किया गया.

WORLD SOIL DAY 5 DEC
विश्व मृदा दिवस पर महिला किसानों को प्रशिक्षण (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 5, 2024, 7:55 PM IST

हजारीबागःजिले की महिला किसानों को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर मिट्टी की देखभाल को लेकर प्रशिक्षित किया गया. इसका उद्देश्य उन्हें इस बात की जानकारी देना था कि कैसे वो अपने खेत की मिट्टी को सुरक्षित रख सकते हैं, और बंपर खेती कर सकते हैं.

खेती के क्षेत्र में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. महिलाओं को और अधिक प्रशिक्षित करने के लिए विश्व मृदा दिवस के अवसर पर मासीपीड़ी में मृदा की देखभाल करने के तरीके पर प्रशिक्षण दिया गया. लगभग 50 की संख्या में महिला किसानों ने कृषि वैज्ञानिकों से महत्वपूर्ण टिप्स लिए.

विश्व मृदा दिवस पर महिला किसानों को प्रशिक्षण (Etv Bharat)

इस अवसर पर वैज्ञानिकों ने बताया कि मिट्टी एक ऐसी संपदा है जिसे बनाया नहीं जा सकता है लेकिन उसे संरक्षित अवश्य किया जा सकता है. मिट्टी में जिस तत्व की कमी है अगर उस कमी को दूर कर दिया जाए तो मिट्टी उपजाऊ हो जाती है, जिससे खेती करने पर अच्छी फसल होगी. इसी कारण इस वर्ष मिट्टी की देखभाल कैसे करना है इसी थीम पर विश्व मृदा दिवस मनाया जा रहा है.

महिला किसान भी बताती हैं कि चावल अनुसंधान केंद्र में कृषि वैज्ञानिकों ने मृदा संरक्षण को लेकर कई जानकारियां दी हैं, जिसका लाभ किसानों को मिलेगा. महिला किसान ने बताया कि आमतौर पर किसानों को प्रशिक्षण नहीं मिल पाता है. जिस कारण उन्हें मृदा के बारे में जानकारी नहीं हो पाती है. विश्व मृदा दिवस के अवसर पर कृषि वैज्ञानिकों ने महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी है, जिससे आने वाले समय में उनको इसका लाभ होगा.

ये भी पढ़ेंः
बंजर जमीन पर किसानों ने की मेहनत, अब हो रहे मालामाल

फौलादी हौसलों के सहारे बंजर जमीन को बना दिया उपजाऊ, समाज के लिए प्रेरणा बने लातेहार के गुंजर उरांव

राजधानी के किसान मिश्रित खेती कर कमा रहे लाखों, खेत में आम और तरबूज की लहलहा रही फसल

ABOUT THE AUTHOR

...view details