उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर ट्रेनी महिला दरोगा और आरक्षी ने ली रिश्वत, दोनों निलंबित - AGRA POLICE BRIBERY CASE

दोनों पुलिसकर्मियों ने तीन आवेदकों से ली घूस, शिकायत के बाद जांच में पुष्टि.

यूपी पुलिस
यूपी पुलिस (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 11:49 AM IST

आगरा : आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड लगातार पुलिस की छवि को सुधारने के लिए पहल कर रहे हैं. मगर, पुलिसकर्मी सुधर नहीं रहे हैं. पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद भी पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर घूस ली गई. फीडबैक सेल में ये शिकायत आई तो पुलिस कमिश्नर ने छाता थाने में तैनात प्रशिक्षु महिला दरोगा दीप्ति रानी और लोहामंडी थाना के आरक्षी अजय बालियान को सोमवार देर शाम निलंबित कर दिया. आरोप है कि दोनों ने पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर तीन आवेदकों से घूस मांगी थी.

बता दें कि पुलिस कमिश्नर ने रिश्वत और अन्य कार्य को लेकर फीड बैक सेल बनाई थी. इसमें शिकायत आई कि पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही है. पुलिस कमिश्नर ने प्रशिक्षु आइपीएस आलोक राज से शिकायतों की जांच कराई. आराेप सही पाए गए. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने आरोपी पुलिसकर्मियों के निलंबन की कार्रवाई की है. इसके साथ ही दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच कराई जा रही है.

सगी बहनों से लिए 800 रुपये :पहला मामला लोहामंडी थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा स्थित कंघी गली का है. यहां की सगी बहन हबीबा और अफीफा ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था. लोहामंडी थाना में तैनात आरक्षी अजय बालियान को फाइल मिली. जिस पर आरक्षी अजय बालियान सत्यापन के लिए आवेदिका के घर पहुंचे.

आरोप है कि आरक्षी ने दोनों बहन से 400-400 रुपये मांगे. कहा कि तभी सत्यापन की रिपोर्ट लगाई जाएगी. बहनों ने फीड बैक सेल में शिकायत की. इस पर जांच की गई. जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने आरक्षी अजय बालियान को निलंबित करके विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

एक हजार की घूस :दूसरा मामला छाता थाना क्षेत्र में जीवनी मंडी की कृष्णा कॉलोनी का है. यहां के अवनीश कौर ने पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन किया था. पासपोर्ट सत्यापन करके रिपोर्ट लगाने के लिए फाइल छाता थाने में तैनात प्रशिक्षु महिला दरोगा दीप्ति रानी को मिली. अवनीश कौर का आरोप है कि महिला दरोगा ने एक हजार रुपये घूस ली. घर आकर सत्यापन तक नहीं किया. एसआई दीप्ति रानी ने आवेदिका की बहन और मां को 10 दिसंबर 2024 को थाना पर बुलाकर और घूस ली.

खुली रिश्वत की पोल :डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि फीडबैक सेल ने आवेदकों को कॉल करके पासपोर्ट सत्यापन की जानकारी ली. इस दौरान आवेदकों ने सत्यापन के नाम पर रुपये लेने की बात बताई. इसकी जांच कराने पर आरोप सही पाए गए. इसके बाद प्रशिक्षु दरोगा और आरक्षी पर निलंबन की कार्रवाई की गई. दोनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय जांच भी कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें:आगरा में मैनेजर के घर 40 लाख की चोरी, BEO कार्यालय से भी 8 लाख का सामान उठा ले गए चोर

यह भी पढ़ें:आगरा में 30 लाख की ठगी, मेडिकल स्टोर पर क्यूआर कोड लगाने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details