राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: अहमदाबाद से बनारस के बीच दिवाली पर ट्रेन ऑन डिमांड, कोटा के यात्रियों को भी यूपी का सफर तय करने में मिलेगी राहत

रेलवे ने अहमदाबाद से बनारस के बीच ट्रेन ऑन डिमांड शुरू की है. यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन होगी, जो कोटा होकर जाएगी.

Train On Demand On Diwali
अहमदाबाद से बनारस के बीच दीवाली पर ट्रेन ऑन डिमांड (Photo ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

कोटा :दीपावली पर ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ट्रेन ऑन डिमांड भी चला रहा है. अहमदाबाद रेल मंडल ने ट्रेन ऑन डिमांड के तहत अहमदाबाद से बनारस के बीच साप्ताहिक ट्रेन चलाई है. यह ट्रेन कोटा होकर जाएगी.

कोटा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि रेलवे की ओर से जारी सूचना के मुताबिक यह ट्रेन 29 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच तीन फेरों में अहमदाबाद से चलेगी. वहीं वापसी में 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक तीन बार बनारस से रवाना होगी. ट्रेन नंबर 09403 अहमदाबाद से मंगलवार रात 10:40 पर रवाना होगी.

पढ़ें: दिवाली स्पेशल : भरतपुर होकर चलेगी दरभंगा-दौराई स्पेशल ट्रेन, 2 फेरे होंगे

अगले दिन सुबह बुधवार को बुधवार 8:45 बजे कोटा पहुंचेगी. दोपहर 2:30 बजे आगरा फोर्ट और उसके बाद गुरुवार को सुबह तड़के 4:05 बजे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन बनारस से गुरुवार सुबह 7:15 बजे पर रवाना होगी. इसके बाद रात 8:30 आगरा फोर्ट पहुंचेगी. अगले दिन शुक्रवार तड़के 3:35 बजे कोटा जंक्शन और शाम 6:00 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी. इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर, जनरल, एसएलआर, मिलाकर 22 कोच होंगे.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव:यह ट्रेन आनंद, चाणक्यपुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानीमंडी, रामगंजमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर रुकेगी. फिलहाल ट्रेन में अहमदाबाद से बनारस के लिए बुकिंग शुरू हो गई है, जबकि बनारस से अहमदाबाद के रूट के लिए अभी बुकिंग आईआरसीटीसी ने खोली नहीं है. एक-दो दिन में इसके खोले जाने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details