अंबाला:इन दिनों लगातार कई ट्रेनें लेट हो रही है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बात अगर अंबाला की करें तो यहां 17 ट्रेन पिछले दिन घंटों लेट रही. इस कारण यात्रियों को स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ा. इन दिनों अधिकतर ट्रेनें कोहरे के कारण भी लेट हो रही है. धुंध के कारण ट्रेनों का संचालन काफी प्रभावित हो रहा है.
अंबाला में 17 ट्रेनें लेट: इस बारे में ईटीवी भारत ने अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार से बातचीत की. ट्रेन लेट को लेकर उन्होंने कहा, "नॉर्थ इंडिया में अचानक फॉग शुरु हो गई है. प्रदेश में हर दिन एक्यूआई भी अलग-अलग रहती है. इस कारण देर रात से सुबह तक ट्रेनें प्रभावित होती है. कल अंबाला डिविजन में 17 ट्रेनें फॉग के कारण लेट हुई थीं. कुछ गाड़िया 30 मिनट लेट रही तो कुछ एक घंटा लेट अपने डेस्टिनेशन पर पहुंची थी. रेलवे की तरफ से पूरा प्रयास रहता है कि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो. इसके लिए पहले ही यात्रियों को इन्फॉर्म कर दिया जाता है. साथ ही स्टेशन पर प्रॉपर अनाउसमेंट भी की जाती है, ताकि यात्रियों को पता लग सके."