ETV Bharat / state

पटवारियों के खिलाफ एक्शन मोड में सरकार, भिवानी में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए पटवारी - BHIWANI CORRUPT PATWARI ARRESTED

भिवानी में एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ एक पटवारी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल एसीबी टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.

Bribe taking Patwari arrested in Bhiwani
भिवानी में रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 23, 2025, 11:39 AM IST

Updated : Jan 23, 2025, 4:10 PM IST

भिवानी: हरियाणा सरकार ने हाल ही में भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी की थी. सरकार ने सूची में 370 पटवारियों के नाम और पदनाम का उल्लेख किया था. सूची में शामिल पटवारियों के खिलाफ कई तरह की शिकायतें मिलने की बात कही गई थी. इस लिस्ट के जारी होने के बाद पटवारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. इस बीच एक बार फिर भिवानी में एसीबी की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

70 हजार रुपए की डिमांड: भिवानी के तिगड़ाना गांव निवासी कपिल ने हिसार एंटी करप्शन ब्यूरो को इसकी शिकायत की थी. शिकायत के मुताबिक खेती के 2 कनाल जमीन बेचने के लिए भिवानी जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) कार्यालय से अनापति प्रमाण पत्र यानी कि एनओसी लेनी थी. इस पर डीटीपी कार्यालय में तैनात मुकेश इसे जारी नहीं कर रहा. एक बार कपिल की अपील एक महिने काम ना होने से ये रिजेक्ट हो गया. दोबारा अपील करने पर पटवारी मुकेश ने 70 हजार रुपये मांगे. अंत में 50 हजार रुपये में मामला सेट हुआ.

भिवानी में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए पटवारी (ETV Bharat)

"पटवारी मुकेश को जमीन की एनओसी के एवज में 30 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ अब विभागीय कार्रवाई की जाएगी." -अजीत गिल, इंस्पेक्टर, एबीसी हिसार टीम

रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ गए पटवारी: कपिल ने बताया कि मुकेश ने जमीन के एवज में 30 हजार रुपाया आज मांगा था. आज पैसा देने कपिल गया था. इस बीच हिसार एबीसी टीम ने भिवानी डीटीपी कार्यालय पर छापेमार कार्रवाई की. टीम ने पटवारी मुकेश को दबोच लिया. फिलहाल टीम विभागीय कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने तैयार की 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट, सबसे अधिक भ्रष्टाचारी कैथल में, जल्द गिरेगी गाज

भिवानी: हरियाणा सरकार ने हाल ही में भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी की थी. सरकार ने सूची में 370 पटवारियों के नाम और पदनाम का उल्लेख किया था. सूची में शामिल पटवारियों के खिलाफ कई तरह की शिकायतें मिलने की बात कही गई थी. इस लिस्ट के जारी होने के बाद पटवारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. इस बीच एक बार फिर भिवानी में एसीबी की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

70 हजार रुपए की डिमांड: भिवानी के तिगड़ाना गांव निवासी कपिल ने हिसार एंटी करप्शन ब्यूरो को इसकी शिकायत की थी. शिकायत के मुताबिक खेती के 2 कनाल जमीन बेचने के लिए भिवानी जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) कार्यालय से अनापति प्रमाण पत्र यानी कि एनओसी लेनी थी. इस पर डीटीपी कार्यालय में तैनात मुकेश इसे जारी नहीं कर रहा. एक बार कपिल की अपील एक महिने काम ना होने से ये रिजेक्ट हो गया. दोबारा अपील करने पर पटवारी मुकेश ने 70 हजार रुपये मांगे. अंत में 50 हजार रुपये में मामला सेट हुआ.

भिवानी में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए पटवारी (ETV Bharat)

"पटवारी मुकेश को जमीन की एनओसी के एवज में 30 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ अब विभागीय कार्रवाई की जाएगी." -अजीत गिल, इंस्पेक्टर, एबीसी हिसार टीम

रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ गए पटवारी: कपिल ने बताया कि मुकेश ने जमीन के एवज में 30 हजार रुपाया आज मांगा था. आज पैसा देने कपिल गया था. इस बीच हिसार एबीसी टीम ने भिवानी डीटीपी कार्यालय पर छापेमार कार्रवाई की. टीम ने पटवारी मुकेश को दबोच लिया. फिलहाल टीम विभागीय कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने तैयार की 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट, सबसे अधिक भ्रष्टाचारी कैथल में, जल्द गिरेगी गाज

Last Updated : Jan 23, 2025, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.