जींद:हरियाणा के जींद में दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन स्थित रोहतक रोड रेलवे फाटक पर दर्दनाक हादसा हो गया. रविवार रात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जब युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. परिजनों ने युवक का शव रोहतक रोड स्थित रेल लाइन पर पड़ा देखा. मामले की सूचना राजकीय रेलवे पुलिस को दी गई. मृतक का नाम आमिर बताया जा रहा है. 30 वर्षीय आमिर भिवानी रोड स्थित रामबख्श कॉलोनी का रहने वाला था.
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत: रेलवे पुलिस ने मृतक के शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने बताया कि आमिर रोहतक रोड पर ढाबा चलाता था. रविवार को भी वह घर से ढाबे पर गया हुआ था. देर रात को वह ढाबे को बंद कर घर के लिए पैदल ही निकल पड़ा था. जैसे ही वह रोहतक रोड स्थित रेलवे फाटक को पार करने लगा तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही अमिर की मौत हो गई.