पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया रेल हादसा होने से टल गया. घटना पूर्णिया कटिहार रेलखंड के रानीपतरा रेलवे स्टेशन की है. बताया जा रहा है की रेलवे ट्रैक पर 10 एमएम का दो सरिया रखा हुआ था. कटिहार से जोगबनी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 07561 के चक्के में जा फंसा. हालांकि ड्राइवर की नजर उस सरिया पर पड़ गई. स्टेशन के पास ट्रेन की गति भी धीमी थी जिस कारण ट्रेन तुरंत रोक दी गई.
काफी मशक्कत के बाद सरिया निकलाः रेल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों सरिया को पहिया से बाहर निकाला. इस दौरान बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. रेल अधिकारी ने बताया कि जैसे ही कटिहार से जोगबनी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 07561 रानीपतरा स्टेशन के पास पहुंची कि रेलवे पटरी पर रखा सरिया ट्रेन के पहिए में फंस गया. हालांकि ड्राइवर की नजर उस सरिया पर पड़ गई थी.
किसने रखा सरियाः वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह ट्रेन के पहिए में सरिया फंस गया है. रेल कर्मी उसे निकाल रहे है. अगर ड्राइवर की नजर सरिया पर नहीं पड़ती तो बड़ा हादसा हो सकता था. सबसे बड़ा सवाल है कि पटरी पर लोहे का सरिया कहां से आया. आरपीएफ इसकी जांच कर रही है कि किस परिस्थिति में लोहे का सरिया पटरी पर रखा गया.