बांसवाड़ा.जिले के घाटोल क्षेत्र में बुधवार देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार बाप-बेटे की मौत हो गई. घटना के बाद शवों की शिनाख्त में पुलिस को करीब 8 घंटे से अधिक का समय लग गया. पुलिस की ओर से बताया गया कि सड़क किनारे दोनों बाप-बेटे जख्मी अवस्था में पड़े थे. सूचना के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को शहर के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं, उपचार के दौरान पिता ने भी दम तोड़ दिया. इसके बाद अस्पताल पहुंची घाटोल थाना पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, गुरुवार सुबह दोनों शवों की शिनाख्त हो सकी.
एएसआई मेघराज डिंडोर ने बताया कि मृतकों की पहचान मोटा गांव थाना क्षेत्र के घाटा पाड़ा निवासी 9 वर्षीय विकास पुत्र बापूलाल राठौड़ और 30 वर्षीय बापूलाल पुत्र कुबेर के रूप में हुई है. वहीं, परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें -डीग में हादसा, ट्रक ने बाइक को रौंदा, 2 लोगों की मौत, एक घायल - Accident In Deeg
बीमार पत्नी को मजार से लेने के लिए निकले थे बाप-बेटे : मृतक के भाई ने बताया कि उसकी भाभी की तबीयत खराब चल रही है. इसी वजह से वो खमेरा स्थित एक मजार गई थी. ऐसे में उसके भाई और भतीजे उसे लेने के लिए बाइक से निकले थे और हादसे के शिकार हो गए. हालांकि, वो लोग रातभर दोनों का इंतजार करते रहे. इस बीच जब वो घर नहीं लौटे तो उन्हें चिंता हुई. वहीं, गुरुवार सुबह एक शख्स ने बताया कि दोनों की सड़क हादसे में मौत हो गई है और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. फिर हम अस्पताल आए. वहीं, पत्नी सीमा ने बताया कि वो भी रात भर पति और बेटे का इंतजार करती रही. सुबह करीब 11 बजे गांव के लोग मजार पहुंचे और उसे पूरी घटना के बारे में बताया.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव :घाटोल डीएसपी महेंद्र कुमार मेघवंशी ने बताया कि परिजनों से शिनाख्त व रिपोर्ट लेने के बाद पोस्टमार्टम कराके दोनों शव उन्हें सौंप दिए गए. वहीं, मामला दर्ज कर आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है.