नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने मानव तस्करी के आरोपी कामरान हैदर उर्फी हैदी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. ये आरोपी युवाओं की तस्करी कर उन्हें नौकरी लगवाने के नाम पर विदेश भेजता था फिर उनसे उनसे जबरदस्ती साइबर ठगी का काम कराया जाता था.
NIA ने घोषित किया था 2 लाख रुपये का इनाम
स्पेशल सेल की डीसीपी मनोज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कामरान हैदर उर्फी हैदी के तौर पर हुई है. आरोपी को सूचना देने पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए द्वारा 2 लाख का इनाम यदि पर घोषित किया गया था. गिरफ्तार आरोपी युवाओं को झांसा देकर विदेश भेज देते थे फिर फर्जी कॉल सेंटर में काम करने के लिए मजबूर करते थे. स्पेशल सेल की टीम ने 2500 किलोमीटर तक लगातार पीछा करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.
स्पेशल सेल के अधिकारियों ने दावा किया कि 2,500 किलोमीटर तक लगातार पीछा करने के बाद आरोपी हैदर की गिरफ्तारी हुई. पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल) मनोज सी ने कहा, "2,500 किलोमीटर तक लगातार पीछा करने के बाद, कामरान हैदर उर्फ जैदी को हैदराबाद से पकड़ा गया।" जैदी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
दिल्ली के एक युवक ने की थी शिकायत
पुलिस के अनुसार, 27 मई को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन में नरेश लखावथ की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था, जिसने कहा था कि वह नौकरी की तलाश कर रहा था, जब उसे अली इंटरनेशनल सर्विस नामक कंसल्टेंसी फर्म मिली, जो कथित तौर पर नई दिल्ली में स्थित है. डीसीपी ने कहा, "फर्म ने उसे थाईलैंड और लाओस में नौकरी की पेशकश की और आखिरकार उसे थाईलैंड भेज दिया गया लेकिन जब वह वहां पहुंचा, तो उसका पासपोर्ट छीन लिया गया और उसे एक चीनी कंपनी के लिए काम करने के लिए मजबूर किया गया, जो भारतीय लोगों को ऑनलाइन ठगती थी।" मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दिया गया.