छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चौक चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल की हर हफ्ते होगी जांच, संयुक्त दल करेगा निरीक्षण - TRAFFIC SIGNALS INSPECTED IN RAIPUR

राजधानी रायपुर के सभी चौक चौराहों पर लगे सिग्नल और उसके टाइमिंग का संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया.

Traffic signals inspected in Raipur
रायपुर में ट्रैफिक सिग्नल की जांच (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 17, 2024, 11:02 PM IST

Updated : Oct 18, 2024, 10:32 AM IST

रायपुर : रायपुर नगर निगम आयुक्त और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अविनाश मिश्रा के निर्देश पर सभी चौक चौराहों पर लगे सिग्नल की चेंकिंग की गई. रायपुर स्मार्ट सिटी, यातायात पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम के साथ एल एंड टी की टीम ने सिग्नल का निरीक्षण किया.

ऑटोमेटिक सिग्नल का किया निरीक्षण : संयुक्त दल ने गुरुवार को शहर के भारी यातायात दबाव वाले 18 चौक-चौराहों का निरीक्षण किया. आईटीएमएस प्रणाली के तहत् शहर में वर्तमान में 470 कैमरे कार्यरत है. चौराहों पर लगे सिग्नल से शहरी यातायात का प्रबंधन ट्रैफिक पुलिस द्वारा इंटीग्रेटेड सिटी कमांड सेंटर (आईसीसीसी) जय स्तंभ चौक से किया जाता है. उन्हीं के निर्देश पर ट्रैफिक सिग्नल्स के ऑपरेशनल मोड में बदलाव किया जाता है. वर्तमान में ट्रैफिक पुलिस विभाग के निर्देश पर 50 आईटीएमएस सिग्नल्स में 10 सिग्नल्स ब्लिंकर्स मोड पर कार्यरत हैं.

हर सप्ताह सिग्नलों का होगा निरीक्षण : संयुक्त दल ने ट्रैफिक दबाव वाले क्षेत्रों में सिग्नल टाइमिंग की जांच की और स्वचालित सिग्नल की गतिविधियों को भी देखा. यह ट्रैफिक सिग्नल और कैमरे शहरी यातायात को व्यवस्थित करने के और अपराध नियंत्रण के लिए सर्विंलांस में काम आते हैं. यह रायपुर जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम रायपुर का यह संयुक्त दल अब हर सप्ताह आईटीएमएस कैमरों सिग्नल व अन्य इकाइयों का निरीक्षण करेगा.

संयुक्त दल में इन विभागों के अधिकारी शामिल : संयुक्त दल में रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के मुख्य परिचालन अधिकारी उज्ज्वल पोरवाल, डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह, नगर निगम के कार्यपालन अधिकारी नितीश झा, आईटीएमएस प्रोजेक्ट की असिस्टेंट मैनेजर नेहा पटेल, डिप्टी मैनेजर रंजीत रंजन, असिस्टेंट मैनेजर शैलेन्द्र पटेल कार्य एजेंसी एल.एंड.टी. के मैनेजर दीपक मालवीय शामिल थे. यह दल अब आईटीएमएस कैमरों, सिग्नल व अन्य इकाइयों का हर सप्ताह निरीक्षण करेगा.

लोहारीडीह हत्याकांड पर गरमाई सियासत, भूपेश बघेल के आरोपों पर विजय शर्मा ने दिया ये जवाब
हसदेव अरण्य क्षेत्र के कोल ब्लॉक में पेड़ कटाई का विरोध, पुलिस-ग्रामीणों में झड़प, कांग्रेस ने खोला मोर्चा
बस्तर ओलंपिक 2024 की तैयारियां तेज, नक्सलगढ़ में बारूद पर भारी पड़ेंगे छत्तीसगढ़िया खिलाड़ी
Last Updated : Oct 18, 2024, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details