उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर लगेगी ट्रैफिक ड्यूटी, भारी भरकम जुर्माना भी पड़ सकता है भरना, जानिए नया नियम - देहरादून ट्रैफिक परेशानी

Dehradun Traffic Police उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ट्रैफिक पुलिस ने अनोखा तरीखा अपनाया है. जिसके तहत अगर आपका चालान काटता है और आपके पास पैसे नहीं है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि चालान काटने के बाद आपको 2 विकल्प दिए जाएंगे. जिससे आपको चालान की राशि नहीं देनी होगी. पढ़ें पूरी खबर..

Dehradun Traffic Police
यातायात नियमों का उल्लंघन पड़ेगा भारी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 28, 2024, 6:13 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 11:00 AM IST

यातायात नियमों का उल्लंघन पड़ेगा भारी

देहरादून:सिग्नल तोड़ने पर आपने चालान भरते हुए लोगों को देखा होगा, लेकिन राजधानी देहरादून में इन दिनों ट्रैफिक पुलिस ने एक नया नियम निकाला है. ऐसे में अगर ट्रैफिक नियमों के अनदेखी की जाती है, तो आपको दो ऑप्शन दिए जाएंगे. जिसके तहत नकद या ऑनलाइन पैसे जमा करके वाहन चालक अपना चालान भर सकता है या फिर सड़क पर खड़े होकर पुलिस की सहायता करनी पड़ सकती है.

जागरूक करेगा ये आइडिया :राजधानी पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे या ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर रहे उन लोगों को दो ऑप्शन रखे हैं. जिसमें पहला ऑप्शन 3000 या ₹500 से लेकर 5000 तक का जुर्माना भरना है, जबकि दूसरा ऑप्शन पुलिस के साथ खड़े होकर 4 घंटे तक चौराहे पर ट्रैफिक का संचालन करना शामिल है. वहीं, अगर वाहन चालक पुलिस के साथ 2 घंटे से लेकर 4 घंटे तक ट्रैफिक कंट्रोल करता है. इससे उन्हें चालान की राशि नहीं भरनी पड़ेगी. कई ऐसे ऑटो ड्राइवर,टैक्सी ड्राइवर और मोटरसाइकिल सवार लोग रोजाना पुलिस के इस प्लान में फंस रहे हैं.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी :देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया अगर कोई ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करता है, तो वह या तो चालान भरे या पुलिस का साथ देने के लिए चौराहे पर ट्रैफिक कंट्रोल करे. उन्होंने कहा अभी यह कदम शुरुआती दौर में राजधानी में ही शुरू किया गया है. अच्छे परिणाम आएंगे, तो इसी तरह से आगे इसको राजधानी में जारी रखेंगे.

ट्रैफिक जाम और नियमों की अनदेखी से परेशान पुलिस: राजधानी में ट्रैफिक की समस्या से आम जनता और पुलिस रोजाना दो चार होती है. आलम ये होता है कि रेलवे स्टेशन से लेकर घंटाघर और घंटाघर से लेकर बस अड्डे तक जगह-जगह कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं. जगह-जगह खड़ी पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल करने के बाद जाम खुलवाने की कोशिश करती है, लेकिन ये कोशिशें भी काम नहीं आती. ऐसे में सबसे ज्यादा पुलिस का सिर दर्द शहर में चलने वाले ऑटो रिक्शा बन जाते हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 29, 2024, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details