देहरादून:सिग्नल तोड़ने पर आपने चालान भरते हुए लोगों को देखा होगा, लेकिन राजधानी देहरादून में इन दिनों ट्रैफिक पुलिस ने एक नया नियम निकाला है. ऐसे में अगर ट्रैफिक नियमों के अनदेखी की जाती है, तो आपको दो ऑप्शन दिए जाएंगे. जिसके तहत नकद या ऑनलाइन पैसे जमा करके वाहन चालक अपना चालान भर सकता है या फिर सड़क पर खड़े होकर पुलिस की सहायता करनी पड़ सकती है.
जागरूक करेगा ये आइडिया :राजधानी पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे या ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर रहे उन लोगों को दो ऑप्शन रखे हैं. जिसमें पहला ऑप्शन 3000 या ₹500 से लेकर 5000 तक का जुर्माना भरना है, जबकि दूसरा ऑप्शन पुलिस के साथ खड़े होकर 4 घंटे तक चौराहे पर ट्रैफिक का संचालन करना शामिल है. वहीं, अगर वाहन चालक पुलिस के साथ 2 घंटे से लेकर 4 घंटे तक ट्रैफिक कंट्रोल करता है. इससे उन्हें चालान की राशि नहीं भरनी पड़ेगी. कई ऐसे ऑटो ड्राइवर,टैक्सी ड्राइवर और मोटरसाइकिल सवार लोग रोजाना पुलिस के इस प्लान में फंस रहे हैं.