उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में आज जगन्नाथ रथ यात्रा और मुहर्रम जुलूस के चलते बदला रहेगा ट्रैफिक, घर से निकलने से पहले ये जान लें - Route Diversion in Lucknow

जगन्नाथ रथ यात्रा और मुहर्रम जुलूस को देखते हुए लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस (Route Diversion in Lucknow) ने शहरभर में रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है. यही रूट डायवर्जन प्लान 7, 8 जून तक रहेगा.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 7:32 AM IST

Etv Bharat
Route Diversion in Lucknow (photo credit- Etv Bharat)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में आगामी दो दिनों तक मुहर्रम के जुलूस और जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर कई मार्गों पर ट्रैफिक डाइवर्जन लागू किया गया हैं. यदि कोई मेडिकल इमरजेंसी होती है, तो इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है.

जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर दोपहर दो बजे से इन मार्गों पर रहेगा डाइवर्जन

1.अल्कापुरी तिराहा से ट्रैफिक कपूरथला की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात अल्कापुरी तिराहा से चौराहा नंबर-8 या पुरनिया चौराहा होते हुए जा सकेगा.


2. कुर्सी रोड/खुर्रमनगर से ट्रैफिक नीरा नर्सिंग होम की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात माामा चौराहा से होते हुए जा सकेगा.

3.छन्नीलाल चौराहा से ट्रैफिक कपूरथला की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात वायरलेस होते हुए जा सकेगा.


4.आईटी चौराहा से ट्रैफिक विवेकानन्द ओवरब्रिज की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात निरालानगर होते हुए जा सकेगा.


इसे भी पढ़े-अयोध्या में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा, राम नगरी में उत्सव जैसा माहौल


आगामी 7, 8 जून को मुहर्रम के शाही जरी जुलूस के कारण शाम 5 बजे से इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन

1.सीतापुर रोड की ओर से आने वाले ट्रैफिक डालीगंज रेलवे क्रासिंग से पक्का पुल होते हुये बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेंगें, बल्कि यह यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरबिंज से चौराहा नंबर-8, आईटी चौराहा होते हुए जा सकेंगे.

2.हरदोई रोड की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के ट्रैफिक कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर नहीं जा सकेंगे बल्कि चौक, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) होकर जा सकेगें.

3.कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले ट्रैफिक पक्कापुल की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात डालीगंज पुल से दाहिने आईटी चौराहा, कपूरथला चौराहा, मड़ियांव होते हुए जा सकेगें.

4.कैसरबाग से हरदोई रोड को जाने वाले ट्रैफिक पक्का पुल की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि शाहमीना तिराहे से बांये मेडिकल कालेज, चौक, कोनेश्वर होकर जा सकेंगे.

5.हुसैनाबाद की ओर से आने वाला ट्रैफिक हुसैनाबाद (रामगंज) तिराहा से छोटा इमामबाड़ा होकर घंटाघर की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात हुसैनाबाद तिराहा से तहसीनगंज तिराहा होकर जा सकेंगे और तहसीनगंज तिराहा से हुसैनाबाद को नहीं जा सकेंगे.

6.चौक चौराहा से खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कालेज होकर ट्रैफिक नींबू पार्क तिराहा (रूमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा से मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) होकर मेडिकल कालेज चौराहा या कोनेश्वर होते हुये जा सकेंगे.

7.नीबू पार्क फ्लाई ओवर से उतरने वाला ट्रैफिक रूमी गेट की तरफ नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चैराहा होकर जा सकेंगे.

8.मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा से कोई ट्रैफिक नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात मेडिकल कॉलेज चौराहा या चौक कोनेश्वर होकर जा सकेंगे.

9.शाहमीना तिराहा से पक्कापुल होकर बड़े इमामबाड़े की ओर ट्रैफिक नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज चौराहा, मेडिकल क्रास (चरक) चौराहा, चौक, कोनेश्वर या डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने आईटी चौराहा होते हुए जा सकेंगे.

10.नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) से किसी प्रकार का ट्रैफिक बड़ा इमामबाड़ा या घंटाघर, छोटे इमामबाड़े को नहीं जा सकेंगे बल्कि यह यातायात मेडिकल क्रासं (चरक) चौराहा या बन्धा रोड नया पक्का पुल होकर जा सकेंगे.

11.नया पुक्का पुल बन्धा तिराहे से पक्का पुल चौराहे की ओर ट्रैफिक नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह ट्रैफिक नया बन्धा पुल पारकर खदरा होते हुए जा सकेंगे.

12.नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर ट्रैफिक नही जा सकेगा बल्कि यह ट्रैफिक रकाबगंज पुल/बाजार खाला होकर जा सकेंगे.

13.मेडिकल क्रास (चरक) चौराहे ट्रैफिक नक्खास तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट) या फूलमण्डी, नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक मेडिकल कालेज, रकाबगंज पुल या चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर जा सकेंगे.

14.कुडिया घाट रोड तिराहा (नया पुल ढाल) से नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर ट्रैफिक नही आ सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक बन्धा रोड या नया पक्का पुल होते हुए जा सकेंगे.

15.पक्कापुल चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा, घण्टा घर तिराहा से छोटा इमामबाडा तक जूलूस के मार्ग पर ट्रैफिक के लिये पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा.

यह भी पढ़े-शिया पर्सनल लॉ बोर्ड पीएम को लिखा पत्र, मुहर्रम को लेकर रखीं ये मांगें - Muharram 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details