झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का झारखंड दौरा: इंटर मैट्रिक की परीक्षा देने वाले और फ्लाइट पकड़ने वाले सुन लें ट्रैफिक एसपी की बात - DRAUPADI MURMU JHARKHAND VISIT

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रहेंगी. उनके आगमन को लेकर ट्रैफिक एसपी ने एयरपोर्ट जाने वालों और परीक्षार्थियों को टिप्स दिए हैं.

Draupadi Murmu Jharkhand Visit
रांची ट्रैफिक एसपी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 14, 2025, 4:00 PM IST

रांची:राष्ट्रपति द्रौपदी दो दिवसीय दौरे पर रांची आने वाली हैं. वे 14 और 15 फरवरी को झारखंड में रहेंगी. ऐसे में राजधानी रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया गया है. ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यह पूरी कोशिश की गई है कि 14 और 15 फरवरी को किसी भी आम पब्लिक को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो.

रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने ईटीवी संवाददाता प्रशांत कुमार से बातचीत करते हुए पूरे ट्रैफिक प्लान और रूट लाइन पर विस्तार से बातचीत की. 15 फरवरी को जिन लोगों को इंटर और बोर्ड की परीक्षा देना है या फिर जिन्हें रेलवे स्टेशन या फिर फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचना है, उन्हें रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली की बातों को गौर से सुनना चाहिए.

जानकारी देते संवाददाता प्रशांत सिंह (ईटीवी भारत)

ट्रैफिक में बदलाव किया गया है

रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची आगमन को लेकर रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया. रांची के ट्रैफिक एसपी के द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार 14 फरवरी की सुबह 8:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. वही 14 फरवरी को शाम 3 से लेकर 7:00 तक शहर में छोटे माल वाहनों का भी प्रवेश वर्जित किया गया है.

15 फरवरी को शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश बंद

15 फरवरी की सुबह 8:00 बजे से लेकर रात्रि के 10:00 बजे तक शहर में सभी तरह के बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके साथ ही 15 फरवरी को पलामू, गढ़वा, लातेहार और गुमला की ओर से आने वाले बड़े वाहन रिंग रोड से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे. इसके अलावा जमशेदपुर की ओर से आने वाले बड़े वाहन जिनको पलामू की ओर जाना है वह सभी रामपुर रिंग रोड से बाएं मुड़कर अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं. 15 फरवरी को हजारीबाग की ओर से आने वाले बड़े वाहन जिनको पलामू गुमला की ओर जाना हो वह नेवरी रिंग रोड चौक से बाय मुड़कर रामपुर चौक होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.

एयरपोर्ट के लिए विशेष निर्देश

ट्रैफिक पुलिस के द्वारा रांची एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वाले सभी यात्रियों के लिए विशेष निर्देश जारी किया गया है. निर्देश के अनुसार 14 फरवरी को जिन्हें फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचना है और जिनका समय 4 से 5:30 बजे के बीच का है वह 3:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाने का कोशिश करें. ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया 15 फरवरी को जिन लोगों को हवाई यात्रा करनी है और जिनका समय 11:00 से लेकर 1:30 के बीच का है उन्हें 11:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंचने का निर्देश जारी किया गया है.

मैट्रिक परीक्षा के लिए भी निर्देश जारी

झारखंड में वर्तमान समय में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं चल रही हैं. ऐसे में 15 तारीख को मैट्रिक और इंटर के प्रथम पाली के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय 9:30 तक निर्धारित किया गया है. वहीं, द्वितीय पाली के लिए परीक्षार्थियों को 12:00 बजे तक परीक्षा करने पर पहुंचने का निर्देश जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज पहुंचेंगी झारखंड, रांची पुलिस छावनी में तब्दील

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, फ्लाइट पकड़ने वाले जरूर ध्यान दें

ABOUT THE AUTHOR

...view details