रांची:राष्ट्रपति द्रौपदी दो दिवसीय दौरे पर रांची आने वाली हैं. वे 14 और 15 फरवरी को झारखंड में रहेंगी. ऐसे में राजधानी रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया गया है. ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यह पूरी कोशिश की गई है कि 14 और 15 फरवरी को किसी भी आम पब्लिक को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो.
रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने ईटीवी संवाददाता प्रशांत कुमार से बातचीत करते हुए पूरे ट्रैफिक प्लान और रूट लाइन पर विस्तार से बातचीत की. 15 फरवरी को जिन लोगों को इंटर और बोर्ड की परीक्षा देना है या फिर जिन्हें रेलवे स्टेशन या फिर फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचना है, उन्हें रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली की बातों को गौर से सुनना चाहिए.
ट्रैफिक में बदलाव किया गया है
रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची आगमन को लेकर रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया. रांची के ट्रैफिक एसपी के द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार 14 फरवरी की सुबह 8:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. वही 14 फरवरी को शाम 3 से लेकर 7:00 तक शहर में छोटे माल वाहनों का भी प्रवेश वर्जित किया गया है.
15 फरवरी को शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश बंद
15 फरवरी की सुबह 8:00 बजे से लेकर रात्रि के 10:00 बजे तक शहर में सभी तरह के बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके साथ ही 15 फरवरी को पलामू, गढ़वा, लातेहार और गुमला की ओर से आने वाले बड़े वाहन रिंग रोड से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे. इसके अलावा जमशेदपुर की ओर से आने वाले बड़े वाहन जिनको पलामू की ओर जाना है वह सभी रामपुर रिंग रोड से बाएं मुड़कर अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं. 15 फरवरी को हजारीबाग की ओर से आने वाले बड़े वाहन जिनको पलामू गुमला की ओर जाना हो वह नेवरी रिंग रोड चौक से बाय मुड़कर रामपुर चौक होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.
एयरपोर्ट के लिए विशेष निर्देश