राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गृह जिले में मुख्यमंत्री भजनलाल का विरोध, अतिक्रमण पर कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन - TRADERS PROTEST IN BHARATPUR

भरतपुर शहर के व्यापारियों ने बुधवार सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विरोध
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विरोध (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 20, 2024, 1:50 PM IST

भरतपुर :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर शहर के व्यापारी बुधवार सुबह सीएम के विरोध में सड़क पर उतर आए. व्यापारियों ने सीएम भजनलाल शर्मा का पुतला सड़क पर रखकर देर तक विरोध प्रदर्शन किया.

दीपावली से पहले व्यापारियों के साथ बैठक हुई थी, जिसमें अस्थाई अतिक्रमण को लेकर चर्चा हुई थी. उस समय व्यापारियों ने कहा था कि दीपावली तक अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की जाए. अब दीपावली के त्योहार के बाद निगम ने अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है. व्यापारियों ने विरोध भी किया, लेकिन अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. गुरुवार को शहर के अन्य बाजारों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी. : श्रवण कुमार, नगर निगम आयुक्त

बिना किसी पूर्व सूचना के कार्रवाई का आरोप :दरअसल, मंगलवार सुबह भरतपुर शहर के बाजार में नगर निगम की ओर से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. व्यापारियों का आरोप है कि निगम ने यह कार्रवाई बिना किसी पूर्व सूचना के की, जिसकी वजह से उनको काफी नुकसान हो गया. व्यापारी इसी के चलते कार्रवाई का देर तक विरोध प्रदर्शन करते रहे. बुधवार सुबह अचानक नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता, दो जेसीबी और कई ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ भरतपुर शहर के बाजार में अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने लगा. निगम का पीला पंजा बिजली घर चौराहे से कुम्हेर गेट चौराहे तक बाजार में दुकानों के बाहर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त करने लगा. इसी दौरान सूचना पाकर बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंच गए और निगम की कार्रवाई का विरोध करने लगे.

कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन (वीडियो ईटीवी भारत भरतपुर)

पढ़ें.Rajasthan: नहर की माइनर पर कर रखा था अवैध कब्जा, जल संसाधन विभाग ने चलाया बुलडोजर

ये है आरोप :व्यापारियों का आरोप है कि वह जिस समय घरों में सोए हुए थे नगर निगम के दस्ते ने उसे समय बिना किसी पूर्व सूचना के बाजार में कार्रवाई करना शुरू कर दिया. निगम की ओर से न तो अतिक्रमण को लेकर कोई नोटिस दिया और न ही कोई सूचना दी गई. ऐसे में कार्रवाई में व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है. इसी बात को लेकर व्यापारी कार्रवाई का विरोध करते रहे हैं.

गौरतलब है कि भरतपुर शहर के मुख्य बाजार में दुकानों के बाहर व्यापारियों ने अस्थाई अतिक्रमण कर रखा था, जिसमें बेंच, तखत आदि रखकर उस पर दुकान का सामन रख दिया जाता, जिसकी वजह से बाजार में भीड़ बढ़ने पर जाम की समस्या खड़ी हो जाती. बाजार में आए दिन लोगों को जगह-जगह जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा था, जिसकी वजह से निगम ने अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details