नई दिल्ली:दिल्ली के तालकटोरा में सोमवार को देशभर से आए हजारों व्यापारियों ने चांदनी चौक से भाजपा संसद प्रवीण खंडेलवाल की जीत पर विशेष कार्यक्रम का आयोजना किया. इस कार्यक्रम में चांदनी चौक के नवनिर्वाचित सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए आभार व्यक्त किया. वहीं कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भी पीएम मोदी का धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में संगीत की दुनिया के नामचीन कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी.
विभिन्न राज्यों के व्यापारी नेताओं ने इस दौरान कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में देशभर में व्यापार के नए अवसर बनेंगे और घरेलू व्यापार मजबूत होगा. साथ ही ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की प्रणाली का सरलीकरण भी होगा. इसके अलावा निर्यात व्यापार के लिए सरकार कई पॉलिसी ले आने के साथ व्यापारियों द्वारा तकनीक को अपनाए जाने के भी सभी प्रयास किए जाएंगे.
इस मौके पर 'कैट' के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने कहा, कैट के माध्यम से प्रवीन खंडेलवाल ने देश के 9 करोड़ व्यापारियों के लिए कई दशकों से जो निस्वार्थ कार्य किया है, यह उसी का फल है. आज व्यापारी उनके समर्थन में मजबूती से खड़ा है. प्रवीण खंडेलवाल ने समय समय पर रिटेल और व्यापार से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है. उनकी दूरदर्शिता, संगठनात्मक क्षमता और कुशल व्यक्तित्व के बल पर देश के कोने-कोने में मौजूद व्यापारियों ने उन्हें एक सम्माननीय नेता के रूप में स्वीकार किया है. व्यापारियों के लिए गर्व की बात है कि वो हम सबका प्रतिनिधित्व संसद में करेंगे. हमारे बीच मे रहकर उन्होंने इतने काम किए हैं, कि हमें यह विश्वास है कि अब वो हमारी आवाज को को संसद में सबके सामने रखकर उसका समाधान करेंगे.