दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

व्यापारियों ने प्रवीन खंडेलवाल के सांसद बनने पर आयोजित किया कार्यक्रम, जताया पीएम मोदी का आभार - Program organised for MP Khandelwal - PROGRAM ORGANISED FOR MP KHANDELWAL

Program organised for Praveen Khandelwal: राजधानी में प्रवीन खंडेलवाल के सांसद बनने पर व्यापारियों ने कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में प्रवीन खंडेलवाल ने व्यापारियों से उनके हित में काम करने की बात कही. पढ़ें पूरी खबर..

प्रवीन खंडेलवाल के लिए आयोजित किया कार्यक्रम
प्रवीन खंडेलवाल के लिए आयोजित किया कार्यक्रम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 10, 2024, 6:30 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के तालकटोरा में सोमवार को देशभर से आए हजारों व्यापारियों ने चांदनी चौक से भाजपा संसद प्रवीण खंडेलवाल की जीत पर विशेष कार्यक्रम का आयोजना किया. इस कार्यक्रम में चांदनी चौक के नवनिर्वाचित सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए आभार व्यक्त किया. वहीं कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भी पीएम मोदी का धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में संगीत की दुनिया के नामचीन कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी.

विभिन्न राज्यों के व्यापारी नेताओं ने इस दौरान कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में देशभर में व्यापार के नए अवसर बनेंगे और घरेलू व्यापार मजबूत होगा. साथ ही ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की प्रणाली का सरलीकरण भी होगा. इसके अलावा निर्यात व्यापार के लिए सरकार कई पॉलिसी ले आने के साथ व्यापारियों द्वारा तकनीक को अपनाए जाने के भी सभी प्रयास किए जाएंगे.

इस मौके पर 'कैट' के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने कहा, कैट के माध्यम से प्रवीन खंडेलवाल ने देश के 9 करोड़ व्यापारियों के लिए कई दशकों से जो निस्वार्थ कार्य किया है, यह उसी का फल है. आज व्यापारी उनके समर्थन में मजबूती से खड़ा है. प्रवीण खंडेलवाल ने समय समय पर रिटेल और व्यापार से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है. उनकी दूरदर्शिता, संगठनात्मक क्षमता और कुशल व्यक्तित्व के बल पर देश के कोने-कोने में मौजूद व्यापारियों ने उन्हें एक सम्माननीय नेता के रूप में स्वीकार किया है. व्यापारियों के लिए गर्व की बात है कि वो हम सबका प्रतिनिधित्व संसद में करेंगे. हमारे बीच मे रहकर उन्होंने इतने काम किए हैं, कि हमें यह विश्वास है कि अब वो हमारी आवाज को को संसद में सबके सामने रखकर उसका समाधान करेंगे.

वहीं प्रवीण खंडेलवाल में कहा, मैं कल भी व्यापारी था और आज भी व्यापारी हूं और आने वाले समय में भी व्यापारी ही रहूंगा. आपसे मिला प्यार और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है. ये मेरा वादा है कि मैं कभी भी आपके मान सम्मान को गिरने नही दूंगा, मैंने बिना किसी पद के मोह में पहले भी कार्य नही किया है और अब आपके सहयोग से जो पद मुझे मिला है, उसका एक-एक दिन मैं आपके उत्थान में कार्य करते हुए व्यतीत करूंगा, यह मेरा संकल्प है.

यह भी पढ़ें-पहली बार सांसद...और बना दिए गए मंत्री; जानिए कौन हैं दिल्ली के हर्ष मल्होत्रा, क्यों बनाया गया मिनिस्टर ?

उन्होंने आगे कहा, मैं 11 जून से सांसद के रूप में अपना कार्यकाल शुरू कर रहा हूं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आपका सांसद-आपके द्वार आह्वान के अन्तर्गत, 11 जून से अपने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर फुटपाथ या किसी भी सार्वजनिक स्थल पर "जन चौपाल” लगाकर प्रतिदिन लोगों की समस्याओं को हल करूंगा. ये मेरी जीत नहीं है, ये 9 करोड़ व्यापारियों के पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसे की जीत है.

यह भी पढ़ें-Explainer: सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था AAP-कांग्रेस में गठबंधन, जानिए- क्यों फेल रहे, आगे की क्या है प्लानिंग ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details