हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में जेजेपी नेता की हत्या के विरोध में 12 जुलाई को बंद का ऐलान, नाराज लोग कर रहे ये मांग - JJP Leader Murdered in Hisar - JJP LEADER MURDERED IN HISAR

JJP Leader Murdered in Hisar: जेजेपी नेता की हत्या के खिलाफ भड़का लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है. गुरुवार को जहां लोगों ने हांसी हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया वहीं अब शुक्रवार को व्यापारियों ने बाजार बंद करने का ऐलान किया है.

JJP Leader Murdered in Hisar
हांसी अस्पताल में जमा मृतक के समर्थक (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 11, 2024, 8:57 PM IST

हिसार: जेजेपी नेता रवींद्र सैनी की दिनदहाड़े हत्या से नाराज स्थानीय लोग अभी भी प्रदर्शन कर रहे हैं. 11 जुलाई को लोगों ने जहां हाईवे पर चक्का जाम किया वहीं अब 12 जुलाई को शहर के व्यापारियों ने पूरे हांसी को बंद रखने का ऐलान किया है. लोग मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

रविंद्र सैनी की हत्या के दूसरे दिन भी लोगों का गुस्सा और प्रदर्शन जारी है. लोग सामान्य अस्पताल के अंदर ही दरी बिछाकर बैठ गये हैं. अभी तक रवींद्र सैनी की का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है. उनका शव हिसार सामान्य अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा हुआ है. लोग हत्या के खिलाफ रोष जता रहे हैं. लोगों की मांग है कि मृतक रविद्र सैनी के परिजनो को सरकारी नौकरी और एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए. हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

अपनी मांगों को लेकर 12 जुलाई को हांसी के व्यापारी शहर बंद रखेंगे. लोगों ने कहा कि जब तक ये मांगें पूरी नहीं होती तब तक ना तो शव लेंगे और ना ही अंतिम संस्कार करेंगे. हांसी में हीरो शो रूम के संचालक रविद्र सैनी की 10 जुलाई को तीन-चार युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने एक घंटे तक नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया. बाद में पुलिस के समझाने पर लोगों ने जाम को खोल दिया. हाइवे पर बैठे लोगों का कहना था कि ऐसे हत्यारों का पुलिस द्वारा एनकाउंटर कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- जेजेपी नेता की हत्या पर हंगामा, परिवार ने किया अंतिम संस्कार से इंकार, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
ये भी पढ़ें- क्राइम स्टेट बना हरियाणा! नेता से लेकर पुलिसकर्मी तक नहीं सुरक्षित
ये भी पढ़ें- हरियाणा के हिसार में खुलेआम धांय-धांय, मोटरसाइकिल शोरूम मालिक का मर्डर, CCTV में भागते दिखे हमलावर

ABOUT THE AUTHOR

...view details