गिरिडीह:पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जल जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. इस बीच, बराकर नदी के बीच में चार ट्रैक्टर भी फंस गए हैं. यह मामला जिले के मटरूखा से जुड़ा है. बताया जाता है कि नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था. इसके बावजूद मजदूर और चालक अवैध रूप से बालू का उठाव करने के लिए ट्रैक्टर लेकर नदी में उतर गए.
ट्रैक्टर को नदी के अंदर ले जाया ही गया था कि जलस्तर और भी बढ़ गया. जलस्तर बढ़ता देख मजदूर और चालक किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन चारों ट्रैक्टर वहीं फंस गए हैं. नदी के किनारे लोगों की भीड़ जुट गई है. फंसे ट्रैक्टरों में से एक नदी में ही पलट गया है. इधर ट्रैक्टरों के मालिक वाहनों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं.
बालू के लिए जान जोखिम में डाल रहे मजदूर
यहां यह बता दें कि एनजीटी की रोक के बावजूद जिले की लगभग सभी नदियों से बालू का उठाव हो रहा है, चूंकि अभी बालू का भाव अधिक है, इसलिए तस्कर मजदूरों और चालकों पर दबाव बनाकर उन्हें नदियों में भेज रहे हैं. मटरूखा में हुई घटना भी कुछ ऐसी ही है.