उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, 4 साल की मासूम की मौत, पति-पत्नी और बेटा घायल

सितारगंज हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि एक बच्ची की मौत हो गई.

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

Sitaganj bike accident
ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर (Photo- ETV Bharat)

खटीमा: सितारगंज में एनएच 125 पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया. घटना में बाइक सवार 4 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं बाइक सवार पति-पत्नी व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए.तीनों घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज लाया गया है. जहां से तीनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

सितारगंज हाईवे पर स्कॉलर वैली स्कूल की ओर जाने वाले मोड पर सड़क पार कर रहे मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया. इस दुर्घटना में 4 वर्षीय बच्ची की ट्रैक्टर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरे बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. साथ ही मोटरसाइकिल पर सवाल पति पत्नी की भी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं घायलों को 108 की मदद से सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है, जहां डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक इकरार अहमद निवासी पटिया अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सितारगंज में एनएच 125 को पार कर रहा था. वहीं अचानक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी और दो बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं हादसे में 4 वर्षीय बच्ची अनबिया की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 वर्षीय बच्चे समेत पति-पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं 4 वर्षीय बच्ची के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही सितारगंज पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.
पढ़ें-त्यूणी-छूमरा मोटर मार्ग पर बड़ा हादसा, मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details