ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में पर्यटकों को भागता दिखा टाइगर, रोमांच के साथ कुछ पल के लिए थम गई सांसें - Valmiki Tiger Reserve - VALMIKI TIGER RESERVE

Valmiki Tiger Reserve in Bagaha: क्या हो जब आप वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में जंगल सफारी का रोमांच लेने के लिए निकले हों और टाइगर नजर आ जाए. वाल्मीकिनगर में पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान टाइगर भागता दिखा, जिसके बाद रोमांच के साथ कुछ पल के लिए उनकी सांसे थम गई. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Valmiki Tiger Reserve in Bagaha
बगहा वाल्मीकि टाईगर रिजर्व (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 17, 2024, 10:13 AM IST

बगहा वाल्मीकि टाईगर रिजर्व (ETV Bharat)

बगहा:बगहा मेंगर्मी की छुट्टियां एंजॉय करने के लिए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए एक बेहतर डेस्टिनेशन साबित हो रहा है. यहां एडवेंचर का पूरा आनंद पर्यटक उठा पाते हैं. दरअसल वीटीआर में जंगल सफारी के दौरान शनिवार की सुबह पर्यटकों ने टाइगर समेत अन्य जंगली जानवरों का दीदार किया और वो रोमांच से भर उठे.

in article image
वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में दिखा टाइगर (ETV Bharat)

जंगली जानवरों का हुआ दीदार: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का भ्रमण करने प्रत्येक साल लाखों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. इस दौरान उनकी दिली ख्वाहिश होती है की उनको वन्य जीवों का प्रत्यक्ष दीदार हो जाए. जंगल सफारी के दौरान जब पर्यटकों को जंगली जानवरों का दर्शन हो जाता है तो उनके जंगल सफारी का मकसद पूरा हो जाता है. साथ ही एडवेंचरस का पूरा आनंद भी पर्यटक उठा लेते हैं.

वाल्मीकि टाईगर रिजर्व (ETV Bharat)

वीटीआर में नजर आया टाइगर: शनिवार की सुबह 6 :30 में जंगल सफारी के मॉर्निंग शिफ्ट के समय कुछ खास देखने को मिला. पटना से टूरिज्म डिपार्टमेंट की तरफ से बुकिंग कराकर वीटीआर का भ्रमण करने आए दर्जनों पर्यटकों को टाइगर के अलावा हिरण, जंगली सुअर इत्यादि नजर आ गए, जिससे उनका रोमांच बढ़ गया. वीटीआर के एक गाइड के मुताबिक एक साथ जंगल सफारी की तीन गाडियां थी और पटना से आए दर्जनों पर्यटक जंगल सफारी का लुफ्त उठा रहे थे तभी एक टाइगर तेजी से भागता हुआ दिखा, जिसके बाद पर्यटकों के रोमांच का ठिकाना नहीं रहा.

वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में हिरण (ETV Bharat)

पर्यटकों की थम गई सांसे:वहींपास से बाघ को दौड़ता देख सबकी सांसे भी थम गई. बता दें कि हर साल के 15 जून से मॉनसून सत्र को लेकर टूरिज्म सेवा बंद कर दी जाती है लेकिन इस बार वन विभाग बारिश आने का इंतजार कर रहा है. मॉनसून सत्र में पर्यटन सेवा बंद होने से पूर्व पर्यटकों को टाइगर का दीदार होना काफी दिलचस्प और रोमांचक है. खुला जंगल होने की वजह से कई दफा जंगल सफारी के दौरान कोई जानवर नजर नहीं आता है. ऐसे में जब पर्यटकों को टाइगर के अलावा जंगली सुअर और हिरणों का झुंड दिख जाए तो फिर इमकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है.

वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में जंगल सफारी (ETV Bharat)

पढ़ें-बगहा के वाल्मीकि नगर इको पार्क के पास भालू ने की मटरगश्ती, गर्मी की छुट्टियां बिताने आए पर्यटक हुए रोमांचित - Bear At Valmiki Nagar Eco Park

ABOUT THE AUTHOR

...view details