ऋषिकेश: चार धाम यात्रा में पंजीकरण के लिए टोकन नहीं मिलने से नाराज श्रद्धालु सड़क पर आ गए. श्रद्धालुओं ने जमकर हंगामा किया. नाराज श्रद्धालुओं ने प्रशासन पर टोकन वितरण में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. किसी तरह कोतवाल और बस अड्डा चौकी प्रभारी ने श्रद्धालुओं के गुस्से को शांत करवाया. उन्हें भरोसा दिलाया कि टोकन दिलवा कर जल्दी ही उनको पंजीकरण के साथ यात्रा मार्ग पर भेजा जाएगा.
बता दें आज दोपहर दर्जनों श्रद्धालु यात्रा पंजीकरण कार्यालय परिसर से बाहर सड़क पर पहुंच गए. उन्होंने प्रशासन के खिलाफ हल्ला करना शुरू कर दिया. आरोप लगाया कि वह सुबह से पंजीकरण के लिए लाइन में खड़े थे, लेकिन पंजीकरण नहीं हुआ. अब उनको अगले दिन के पंजीकरण के लिए टोकन भी नहीं मिल रहा है. उनसे बाद में आए श्रद्धालुओं को टोकन मिल गए हैं. हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट और बस अड्डा चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत की. जिसके बाद उनको हर संभव मदद का भरोसा दिया.