सिरोही.जिले में शहर से लेकर गांव तक रंगों के त्योहार होली को उत्साह से मनाया गया. हर कोई रंगोत्सव की खुमारी में डूबा रहा, फिर चाहे वह देशी हो या विदेशी. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पहुंचे पर्यटक होली के रंग में सराबोर दिखे. पर्यटकों ने एक दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर होली खेली और गानों पर जमकर थिरके.
माउंट आबू के मुख्य बाजार में गुजरात सहित अन्य प्रदेश से आए पर्यटकों ने स्थानीय लोगों के बीच जाकर एक दूसरे गुलाल लगाया. इन पर्यटकों में होली के प्रति इतना जुनून दिखा कि भाषा का भेद भी आड़े नहीं आया. उधर, ब्रह्मकुमारी संस्थान के ज्ञान सरोवर में रूस और यूक्रेन समेत कई देशों से आए विदेशी मेहमानों ने एक अलग ही अंदाज में होली मनाई. सभी ने सफेद कपड़ा पहना और हाथों में पिचकारी थी, लेकिन उसमें ना तो रंग और ना ही पानी. थाली थी तो उसमें सिर्फ गुलाल.