उत्तरकाशी: थर्टी फस्ट और नए साल का जश्न मनाने के लिए हर्षिल सांकरी, जखोल व केदारकांठा ट्रेक पर्यटकों से गुलजार हैं. हर्षिल के व्यापारियों और होटल व्यवसायियों की ओर से पर्यटकों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दौरान पूरे बाजार को लाइटिंग के साथ सजाया जा रहा है. हर्षिल में नए साल के लिए बुकिंग फुल हो गयी है. वहीं, केदारकांठा ट्रैक पर 350 से अधिक पर्यटक पहुंच चुके हैं.
लगातार बर्फबारी के बाद हर्षिल घाटी समेत सौड़, सांकरी, जखोल व केदारकांठा में प्रकृति ने सफेद चादर ओढ़ ली है. इसका दीदार करने के लिए अन्य राज्यों से पर्यटक हर्षिल व केदारकांठा पहुंच रहे हैं. जो बर्फबारी के नजारों के बीच थर्टी फस्ट और नए वर्ष का जश्न बनाने के लिए उत्साहित हैं. पर्यटकों के लिए हर्षिल के व्यापार मंडल और होटल व्यवसायियों की ओर विशेष आयोजन किए जा रहे हैं. इस अवसर पर बर्फ की सफेद चादर के बीच पूरे बाजार में विभिन्न लाइटों से सजाया गया है. वहीं, इस वर्ष मुख्य पार्किंग पर वेलकम हर्षिल के साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गए हैं. यह पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र भी बन रहे हैं.
नए साल के जश्न के लिए पर्यटक पहुंचने लगे हर्षिल और सांकरी (Video-ETV Bharat) इसके साथ ही जाड़ समुदाय के बगोरी गांव और हर्षिल में स्थानीय वेशभूषा भी सैलानियों को उपलब्ध करवाई जा रही है. विभिन्न प्रदेशों से पहुंचने वाले लोग इन वेशभूषाओं में फोटोशूट कर अपनी यात्रा को यादगार बना रहे हैं. पर्यटन व्यवसायी संदीप रावत, अरविंद बुटोला, राजीव रावत, सुरजीत टोलिया, ऋषभ खांपा, चंद्र बिष्ट, शिशुपाल नेगी का कहना है कि बर्फ गिरने के बाद हर्षिल घाटी में पर्यटकों की अच्छी आमद देखने को मिल रही है. न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए सभी होटलों में बुकिंग फुल हो चुके हैं. इसलिए व्यापार मंडल और होटल व्यवसायियों की ओर से भी पर्यटकों के स्वागत के विशेष आयोजन किए जा रहे हैं.
उधर, मोरी के प्रसिद्ध शीतकालीन पर्यटन स्थल केदारकांठा ट्रेक पर पर्यटकों से गुलजार है. यहां अब तक 350 से अधिक पर्यटक पहुंच चुके हैं. पर्यटक व्यवसायी चैन सिंह ने बताया कि न्यूयर और थर्टी फस्ट के लिए यहां पर लगातार बुकिंग आ रही है. जिससे पर्यटक से जुड़े व्यवसायियों में खुशी की लहर है.
पढ़ें-नए साल का जश्न मनाने चोपता पहुंच रहे पर्यटक, ले रहे स्नोफॉल का मजा, टेंट और हट्स की बुकिंग फुल