बालोद: पाली में तेज रफ्तार वाहन दूसरे वाहन से टकरा गया. हादसे में पाली घूमने और पिकनिक मनाने आए तीन दोस्तों की जान चली गई. पुलिस के मुताबिक तीनों दोस्त पाली के पिकनिक स्पॉट पर घूमने के लिए निकले थे. तीनों दोस्त दोपहिया वाहन से से पाली की ओर रहे थे तभी तेज रफ्तार दूसरे वाहन ने उनको टक्कर मार दी. घटना की तीनों दोस्तों की मौत हो गई. तीनों युवक दुर्ग जिले के ग्राम विनायकपुर के रहने वाले थे. तीनों दोस्त सियादेवी मंदिर घूमने पहुंचे थे. पुलिस के मुताबिक तीनों युवकों को सर पर गंभीर चोट लगी जिससे उनकी मौत हो गई.
तीन जिगरी दोस्तों की दर्दनाक मौत:पुलिस के मुताबिक मरने वाले युवकों में देवा निषाद, नमन सेन, खिलेश पटेल हैं. तीन युवक एक ही दोपहिया गाड़ी में सवार होकर निकले थे. पाली जाने के दौरान रानीमाई से थोड़ी दूर पर उनकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक नमन सेन का भाई डेविड सेन अपने दोस्त के साथ डिलेश्वरी साहू घूमने आया था. घटना की जानकारी जैसे ही उसे मिली वो भी मौके पर पहुंच गया. आस पास के लोगों की मदद से तीनों युवकों के शवों को अस्पताल भिजवाया गया.