कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बीते दिन हुई बर्फबारी के बाद यहां का पर्यटन कारोबार भी चमक गया है. बाहरी राज्यों से सैलानी जहां बर्फबारी का मजा लेने के लिए आ रहे हैं. वहीं, इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न इलाकों में साहसिक गतिविधियों का मजा लूट रहे हैं. जिला कुल्लू की अगर बात करें तो यहां पर मनाली में बर्फ देखने के लिए सैलानी आ रहे हैं तो साथ ही सैलानी यहां पर रिवर राफ्टिंग का भी मजा ले रहे हैं.
हालांकि, बर्फबारी के कारण घाटी में मौसम काफी ठंडा हो गया और ब्यास नदी का पानी भी खून को जमा रहा है. लेकिन सैलानियों का रोमांच रिवर राफ्टिंग पर भारी पड़ रहा है. माइनस तापमान में भी सैलानी जमकर रिवर राफ्टिंग का मजा ले रहे हैं. जिला कुल्लू की अगर बात करें तो यहां पर रामशिला, पीरड़ी, भुंतर, रायसन में रिवर राफ्टिंग करवाई जाती है और रिवर राफ्टिंग के माध्यम से हजारों युवाओं को भी रोजगार मिल रहा है. ऐसे में रिवर राफ्टिंग के चलते इन दिनों ब्यास नदी के किनारों पर भी खूब रौनक छाई हुई है.
ताजा हिमपात से पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी हुई है. नेहरू कुंड से सोलंगनाला तक जगह- जगह पर्यटक बर्फ में मस्ती कर रहे हैं. सोलंगनाला की स्की ढलानों में आठ से 10 इंच बर्फ की मोटी परत बिछ गई है. ढलानों में पर्यटकों सहित स्थानीय स्कीयर स्कीइंग का आनंद ले रहे हैं. ऐसे में मनाली का नेहरू कुंड ही पर्यटकों का स्नो प्वाइंट बन गया हैं.