हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू-मनाली में बर्फबारी देखने के लिए उमड़ने लगी सैलानियों की भीड़, रामशिला में ब्यास नदी में ले रहे राफ्टिंग का मजा - TOURIST GATHERED IN KULLU MANALI

इन दिनों कुल्लू-मनाली में बर्फबारी देखने के लिए सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है. वहीं, पर्यटक ब्यास नदी में राफ्टिंग का मजा ले रहे हैं.

कुल्लू-मनाली में लगी सैलानियों की भीड़
कुल्लू-मनाली में लगी सैलानियों की भीड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 6:40 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बीते दिन हुई बर्फबारी के बाद यहां का पर्यटन कारोबार भी चमक गया है. बाहरी राज्यों से सैलानी जहां बर्फबारी का मजा लेने के लिए आ रहे हैं. वहीं, इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न इलाकों में साहसिक गतिविधियों का मजा लूट रहे हैं. जिला कुल्लू की अगर बात करें तो यहां पर मनाली में बर्फ देखने के लिए सैलानी आ रहे हैं तो साथ ही सैलानी यहां पर रिवर राफ्टिंग का भी मजा ले रहे हैं.

हालांकि, बर्फबारी के कारण घाटी में मौसम काफी ठंडा हो गया और ब्यास नदी का पानी भी खून को जमा रहा है. लेकिन सैलानियों का रोमांच रिवर राफ्टिंग पर भारी पड़ रहा है. माइनस तापमान में भी सैलानी जमकर रिवर राफ्टिंग का मजा ले रहे हैं. जिला कुल्लू की अगर बात करें तो यहां पर रामशिला, पीरड़ी, भुंतर, रायसन में रिवर राफ्टिंग करवाई जाती है और रिवर राफ्टिंग के माध्यम से हजारों युवाओं को भी रोजगार मिल रहा है. ऐसे में रिवर राफ्टिंग के चलते इन दिनों ब्यास नदी के किनारों पर भी खूब रौनक छाई हुई है.

रामशिला में ब्यास नदी में पर्यटक ले रहे राफ्टिंग का मजा (ETV Bharat)

ताजा हिमपात से पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी हुई है. नेहरू कुंड से सोलंगनाला तक जगह- जगह पर्यटक बर्फ में मस्ती कर रहे हैं. सोलंगनाला की स्की ढलानों में आठ से 10 इंच बर्फ की मोटी परत बिछ गई है. ढलानों में पर्यटकों सहित स्थानीय स्कीयर स्कीइंग का आनंद ले रहे हैं. ऐसे में मनाली का नेहरू कुंड ही पर्यटकों का स्नो प्वाइंट बन गया हैं.

कुछ पर्यटक फोर बाय फोर वाहन में सोलंगनाला जा पहुंच रहे है. हालांकि, केलंग से फोर बाय फोर वाहनों में लोग मनाली आए. लेकिन सड़क में लगे बर्फ के ढेर को देखते हुए पर्यटकों को सोलंगनाला तक ही छोड़ा गया. इसके अलावा बीआरओ द्वारा सड़क से बर्फ हटाने व पार्किंग व्यवस्था होने पर ही पर्यटक वाहनों को सोलंगनाला तक भेजा जाएगा.

रामशिला में रिवर राफ्टिंग करने पहुंचे बाहरी राज्यों से आए सैलानियों का कहना है कि मनाली में जहां उन्होंने बर्फ के बीच खेलने का मजा लिया. वहीं, अब खून जमा देने वाली ठंड में वह अपने साथियों के साथ ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग का मजा ले रहे हैं. ऐसे में रिवर राफ्टिंग के माध्यम से वे ब्यास की नदी के लहरों से खेल रहे हैं और आने वाले दिनों में भी वह जिला कुल्लू के पर्यटन स्थलों का रुख करेंगे.

ये भी पढ़ें:कैबिनेट मंत्री के बेटे के साथ ऑनलाइन ठगी, गोवा में बुक करवाया था रिजॉर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details