शिमला: हिमाचल में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों को विदेश यात्रा का मौका मिलेगा. शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने आधिकारिक आवास ओक ओवर से 50 बच्चों के पहले ग्रुप को दो देशों की यात्रा के लिए रवाना किया. समग्र शिक्षा के तहत इस शैक्षणिक यात्रा में बच्चे कंबोडिया और सिंगापुर का भ्रमण करेंगे. इस यात्रा में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ अधिकारी और कुछ शिक्षक भी बच्चों के साथ जाएंगे.
विदेश यात्रा से बच्चों को मिलेगा एक्सपोजर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा "हिमाचल प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक पहल की है. 50 छात्रों को विदेश यात्रा पर भेजा जा रहा है. विदेश यात्रा से छात्रों को एक्सपोजर मिलेगा. इस विदेश यात्रा में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बच्चों के साथ अभिभावक के तौर पर जा रहे हैं. ग्रामीण स्कूलों में मेरिट हासिल करने वाले बच्चों को इसमें शामिल किया गया है." आने वाले समय में छात्रों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
![छात्र सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ ले रहे सेल्फी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2025/hp-sml-01-schoolchild-hp10001_07022025142613_0702f_1738918573_938.jpg)
प्रदेश में बनाए जा रहे बोर्डिंग स्कूल
मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में व्यवस्था परिवर्तन कर रही है. अच्छे राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल बनाए जा रहे हैं. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जा रहा है. जल्द ही प्रदेश के सरकारी स्कूलों में परिवर्तन लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एकल डायरेक्टरेट विकसित किया जाएगा जिसमें नर्सरी से लेकर सेकेंडरी तक के बच्चों के लिए 700 से 1000 बच्चों की क्षमता वाली अकोमोडेशन विकसित की जाएगी.
![मेधावी छात्रों के साथ शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2025/hp-sml-01-schoolchild-hp10001_07022025142613_0702f_1738918573_614.jpg)
इस दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा को भी निशाने पर लिया. मुख्यमंत्री ने पूर्व भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा "प्रदेश में शिक्षा का स्तर पूर्व सरकार ने निम्न स्तर पर पहुंचा दिया था. प्रदेश में स्वास्थ्य के स्तर को भी गिरा दिया था. भाजपा को केवल बयानबाजी करनी है जबकि वर्तमान सरकार काम में विश्वास रखती है."
![शिमला में मेधावी छात्रों को विदेश यात्रा के लिए रवाना करते सीएम सुक्खू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2025/hp-sml-01-schoolchild-hp10001_07022025142613_0702f_1738918573_1051.jpg)
2032 तक प्रदेश को अमीर बनाने का लक्ष्य
सीएम ने कहा "हमारा लक्ष्य साल 2027 तक हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने का है और 2032 तक हिमाचल को अमीर राज्य बनाने का है. दो सालों में शिक्षा नीति में बहुत बदलाव हुआ है. दो साल पहले हम शिक्षा के स्तर में 23वें स्थान पहुंच गए थे और इस बार आई ASER की रिपोर्ट में हमें पहला स्थान मिला है." हमने शिक्षा में कमियों को दूर किया है. इसके लिए नए शिक्षकों की भर्ती की गई है.
![बच्चों के साथ बात करते सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2025/hp-sml-01-schoolchild-hp10001_07022025142613_0702f_1738918573_1081.jpg)
ये भी पढ़ें: भाषा और गणित में हिमाचल के सरकारी स्कूलों के बच्चों की बढ़ी समझ, ASER रिपोर्ट में हुआ खुलासा
ये भी पढ़ें: हिमाचल के सरकारी स्कूलों के छात्र भारत में रीडिंग लेवल में नंबर 1, ASER की रिपोर्ट में हुआ खुलासा