देहरादूनः उत्तराखंड चारधाम की यात्रा संपन्न होने के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान पर्यटन मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराखंड यात्रा विकास प्राधिकरण का गठन करने की कार्रवाई जल्द से जल्द की जाए. साथ ही गढ़वाल मंडल विकास निगम और कुमाऊं मंडल विकास निगम के एकीकरण से संबंधित कार्यों को तत्काल करने के निर्देश देते हुए महासू देवता के मास्टर प्लान की स्थिति की भी समीक्षा की.
नेपाल से टनकपुर और रुद्रप्रयाग तक धार्मिक यात्रा: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने समीक्षा बैठक में रुद्रप्रयाग जिले में स्थित दूरस्थ गांव ब्यूंखी को पर्यटन ग्राम बनाने के साथ ही नाथ सर्किट, पांडव सर्किट, विवेकानंद सर्किट और रविंद्र नाथ टैगोर सर्किट बनाने की कार्रवाई भी शुरू करने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान प्रदेश के पर्यटन मंत्री महाराज ने पर्यटन अधिकारियों को निर्देश दिए कि टनकपुर के रास्ते जनकपुर, नेपाल के लिए रघुनाथ जी की यात्रा और पशुपतिनाथ से त्रियुगीनारायण तक शंकर जी की बारात का आयोजन करने के लिए संस्कृति विभाग के साथ मिलकर तैयारियां की जाएं. क्योंकि इस तरह के आयोजन से आपसी सद्भाव बढ़ाने के साथ-साथ भारत-नेपाल संबंधों में वृद्धि होगी.