उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आफत की बारिश के चलते धीमा पड़ा पर्यटन कारोबार, नैनीताल में धंधा हुआ मंदा - Heavy rain in Nainital - HEAVY RAIN IN NAINITAL

heavy rain in nainital उत्तराखंड समेत नैनीताल में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. चारों तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है.आलम ये है कि पर्यटक ना आने से नैनीताल के सभी पर्यटक स्थल वीरान हो गए हैं, जिससे पर्यटन कारोबार चौपट हो गया है.

heavy rain in nainital
उत्तराखंड में आफत की बारिश (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 10, 2024, 8:50 PM IST

बारिश के चलते धीमा पड़ा पर्यटन कारोबार (video-ETV Bharat)

नैनीताल:पहाड़ों में हो रही बारिश का असर उत्तराखंड के पर्यटन कारोबार पर पड़ने लगा है. बीते चार दिनों से हो रही बारिश के चलते सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटन कारोबार पटरी से नीचे उतर गया है. पर्यटकों की आमद से गुलजार रहने वाले पर्यटक स्थल हिमालय दर्शन,माल रोड,पंत पार्क, चिड़ियाघर, रोप वे, केव गार्डन समेत नैनीझील सूनी पड़ी है. पर्यटक बीते दिनों घूमने के लिए पहुंचे थे, जिनमें से अधिकांश पर्यटक अब बारिश के चलते होटल में ही दुबकने को मजबूर हैं. हालांकि नैनीताल पहुंचे कुछ पर्यटक शहर के पर्यटक स्थलों में बारिश के दौरान घूमते नजर आए.

पर्यटन कारोबार पर पड़ा बरसात का बुरा असर: बोट एसोसिएशन अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट ने बताया कि शहर में नाव व्यवसाय से करीब 600 परिवार जुड़े हैं. बरसात के चलते बीते चार दिनों से अधिकांश नाव चालकों ने अपनी नाव नहीं चलाई है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. वहीं दूसरी तरफ पर्यटकों को पर्यटक स्थल घूमने वाले टैक्सी कारोबारी भी बरसात होने से निराश नजर आ रहे हैं. टैक्सी एसोसिएशन के पुनीत शाह ने बताया कि शहर में पर्यटकों की संख्या ना के बराबर है. ऐसे में उनके कारोबार पर भी असर पड़ा है.

शहर के 80% होटल खाली:होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने बताया कि बरसात के दौरान नैनीताल आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी देखी जा रही है. शहर के 80% होटल अब खाली हो चुके हैं. मैदानी क्षेत्र से पहाड़ आने वाले पर्यटक बरसात और भूस्खलन की घटनाओं से काफी डर जाते हैं, जिसकी वजह से पर्यटक बरसात के दौरान नैनीताल और उसके आसपास के पर्यटक स्थलों में आने से बचते हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details