शिमला: लोकसभा चुनाव के साथ साथ धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में होने वाला उपचुनाव अब मात्र चुनाव नहीं रह गया है. इसे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और सुधीर शर्मा ने अपने प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है. दोनों के जुबानी हमलों से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे ये सियासी युद्ध ना होकर राजनीति के अखाड़े का मलयुद्ध बन गया है. सीएम सुक्खू और सुधीर शर्मा एक दूसरे को पटखनी देनें के लिए अपने पिटारे से नया सियासी दांव खेल रहे हैं.
धर्मशाला उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंदिर जग्गी और बीजेपी के सुधीर शर्मा आमने-सामने हैं, लेकिन राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए लगता है कि ये मुकाबला सीएम सुक्खू और सुधीर शर्मा के बीच में हैं. सुधीर शर्मा देवेंद्र जग्गी और कांग्रेस पर हमलावर होने की जगह सीएम सुक्खू को ललकार रहे हैं, वहीं, दूसरे बागी विधायकों के मुकाबले सुधीर शर्मा ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के सबसे अधिक निशाने पर रहे हैं. धर्मशाला के सियासी दंगल से ऐसी धूल उड़ रही है कि पूरे प्रदेश का ध्यान अब यहीं पर आ टिका है. धर्मशाला में पिछले सात सालों में लोग चौथी बार अपना नेता चुनेंगे. धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में कुल 88, 603 मतदाता है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 43,845 है, जबकि 42,758 है. इनमें एक ओवरसीज और 961 सर्विस वोटर्स हैं.
सीएम सुक्खू के हाथ में फुल कंट्रोल: सीएम सुक्खू खुद धर्मशाला में डटे हैं और चुनावी रणनीति के साथ साथ प्रचार का फुल कंट्रोल अपने हाथ में लेकर घूम रहे हैं. इसके अलावा कांगड़ा के विधायकों, संगठन कार्यकर्ताओं और कैबिनेट मंत्रियों की फौज को मैदान में उतार दिया है, ताकि सुधीर शर्मा को हिलने का मौका ना मिले. सीएम सुक्खू ने सुधीर शर्मा को ही बागी विधायकों का नेता कहकर उन्हें बिकाऊ विधायक और धोखेबाज नेता बताया था. उन्होंने खुले मंच से सुधीर शर्मा पर ड्राइवर के नाम करोड़ों की संपत्ति खरीदने के आरोप लगाए. जवाब में सुधीर शर्मा ने भी सीएम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ, विधायकों और उपने परिवार के लोगों को राजनीतिक लाभ पहुंचाने का आरोप लगाकर सीएम को उनके ही दांव से चित करने का प्रयास कर रहे हैं.