झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा के लचरागढ़ में टीओपी का निर्माण जल्दः एसपी ने किया स्थल का निरीक्षण, कहा- अपराध नियंत्रण में मिलेगी मदद - लचरागढ़ में टीओपी का निर्माण

Crime control in Simdega. सिमडेगा में क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसको लेकर जिला के लचरागढ़ में टीओपी का निर्माण कराया जाएगा. सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार ने टीओपी के लिए स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारियां प्राप्त कीं.

TOP will constructed in Lachragarh of Simdega
सिमडेगा जिला के लचरागढ़ में टीओपी का निर्माण

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2024, 9:20 PM IST

सिमडेगा के लचरागढ़ में टीओपी का निर्माण जल्द होगा, जानकारी देते एसपी

सिमडेगा: जिला में अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कोलेबिरा के लचरागढ़ में जल्द ही एक टीओपी का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार ने शुक्रवार को टीओपी के लिए स्थल का निरीक्षण किया. लचरागढ़ पहुंचकर एसपी ने क्षेत्र का निरीक्षण कर पदाधिकारियों से आवश्यक जानकारियां प्राप्त की. जिससे टीओपी के लिए उपयुक्त स्थल का चयन किया जा सके.

सिमडेगा का लचरागढ़ व्यापारिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे तो लचरागढ़ कोलेबिरा प्रखंड के अंतर्गत आता है, पर आसपास के क्षेत्र के लिए लचरागढ़ बाजार काफी बड़ा है. साथ ही बानो से कोलिबीरा के बीच लचरागढ़ ही एक मात्र बड़ा बाजार है. यहां से जलडेगा और लसिया की तरफ सड़कें जाती हैं. लचरागढ़ में टीओपी बनने से अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण में पुलिस को काफी मदद मिलेगी. जिससे व्यापारी वर्ग भी निर्भिक होकर आसानी से अपना व्यापार का काम कर सकेंगे. टीओपी बनाने की पहल का लचरागढ़ वासियों ने स्वागत किया है. उनका कहना है कि टीओपी बनने से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी. इसके साथ ही इलाके में आपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगेगा.

अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सिमडेगा पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार नई पहल करते रहते हैं. पूर्व में भी एसपी की पहल पर सिमडेगा पुलिस ने रक्षक ऐप की शुरुआत की गयी थी. जिसके तहत महत्वपूर्ण स्थानों पर क्यूआर कोड लगाया गया है. जिससे ड्यूटी में लगी पेट्रोलिंग पार्टियां वहां जाकर क्यूआर स्कैन करती हैं. जिससे इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिलती है. इसी प्रकार एसपी ने एक और पहल करते हुए लचरागढ़ में टीओपी के निर्माण का बीड़ा उठाया है.

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में पहाड़ों की तराई में बसे गोंदलीपानी गांव में पहली बार पहुंचा प्रशासन का कोई अधिकारी, लोगों में जगी विकास की उम्मीद

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने में जुटा प्रशासन, बीरूगढ़ सूर्य मंदिर का कराया जाएगा जीर्णोद्धार

ABOUT THE AUTHOR

...view details