सिमडेगा: जिला में अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कोलेबिरा के लचरागढ़ में जल्द ही एक टीओपी का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार ने शुक्रवार को टीओपी के लिए स्थल का निरीक्षण किया. लचरागढ़ पहुंचकर एसपी ने क्षेत्र का निरीक्षण कर पदाधिकारियों से आवश्यक जानकारियां प्राप्त की. जिससे टीओपी के लिए उपयुक्त स्थल का चयन किया जा सके.
सिमडेगा का लचरागढ़ व्यापारिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे तो लचरागढ़ कोलेबिरा प्रखंड के अंतर्गत आता है, पर आसपास के क्षेत्र के लिए लचरागढ़ बाजार काफी बड़ा है. साथ ही बानो से कोलिबीरा के बीच लचरागढ़ ही एक मात्र बड़ा बाजार है. यहां से जलडेगा और लसिया की तरफ सड़कें जाती हैं. लचरागढ़ में टीओपी बनने से अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण में पुलिस को काफी मदद मिलेगी. जिससे व्यापारी वर्ग भी निर्भिक होकर आसानी से अपना व्यापार का काम कर सकेंगे. टीओपी बनाने की पहल का लचरागढ़ वासियों ने स्वागत किया है. उनका कहना है कि टीओपी बनने से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी. इसके साथ ही इलाके में आपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगेगा.