फरीदाबाद :आप दिवाली की तैयारियों में जुटे हैं लेकिन इससे पहले आपके लिए एक बुरी ख़बर है क्योंकि अब आपका बजट गड़बड़ाने वाला है. दिवाली से पहले टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं.
टमाटर ने मारी सेंचुरी :सब्जी में स्वाद बढ़ाने वाला टमाटर इन दोनों सब्जी मंडी में बाकी सब्जियों के मुकाबले सबसे ज्यादा महंगा बिक रहा है. सब्जी मंडी में टमाटर 100 रुपए किलो के पार जा चुका है. टमाटर महंगा होने के चलते पहले जहां लोग 1 किलो टमाटर खरीदा करते थे, वही अब आधा किलो या एक पाव ही खरीद कर घर जाने को मजबूर है.
कम टमाटर खरीदने की मजबूरी :सब्जी खरीदने आए लोगों ने बताया कि मार्केट में फूलगोभी 50 से 60 रुपए किलो, बंद गोभी 50 रुपए किलो बिक रही है, भिंडी 60 रुपए किलो, प्याज 60 से 70 रुपए किलो लेकिन इन सबसे ज्यादा महंगा टमाटर हो गया है, जिसका असर जेब पर पड़ रहा है. पहले जहां टमाटर 1 किलो खरीदा करते थे, वहीं अब आधा किलो या एक पाव ही खरीद कर काम चलाना पड़ रहा है. सब्जी में स्वाद के लिए टमाटर खरीदना मजबूरी है इसलिए थोड़ा बहुत ही खरीदकर काम चला रहे हैं.
टमाटर की बिक्री भी हुई कम :वहीं सब्जी बेचने वालों ने बताया कि टमाटर महंगा इसलिए है क्योंकि इसकी आवक कम हो गई है. बीच में टमाटर 80 रुपए किलो बिक रहा था लेकिन अब 100 रुपए किलो बिक रहा है. 15 दिनों से टमाटर के भाव 100 रुपए के पार ही चल रहे हैं. ऐसे में लोगों ने टमाटर खरीदना भी कम कर दिया है. जो लोग पहले कई किलो टमाटर ले जाते थे, वे अब आधा किलो, पाव किलो से ही काम चला रहे हैं .