रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लोग सब्जी के दाम में कमी आने से राहत महसूस कर रहे हैं. दरअसल जो सब्जियां एक समय 50 से लेकर 200 रुपए प्रति किलो बिक रही थी, वह सब्जी अब महज 10 से लेकर 160 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है.
लहसुन टमाटर के दाम कम: लहसुन और टमाटर के दामों में काफी कमी आई है। 200 रुपए किलो बिकने वाला लहसुन अब फुटकर में 140 और 160 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वही टमाटर 10 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. इसके अलावा आलू, प्याज, पत्ता गोभी, फूल गोभी के दामों में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है.
टमाटर के तेवर ढीले: सब्जी बाजार में टमाटर औंधे मुंह गिर गया है. जो टमाटर फुटकर में एक समय 40 से लेकर 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा था, वह अब 10 रुपए किलो पहुंच गया है. होलसेल में तो उसके दाम और भी कम हैं. 3 से 5 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. पिछले कुछ दिनों में टमाटर के दामों में भारी गिरावट आई है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में टमाटर की अच्छी पैदावार हुई है.
लहसुन का रेट भी कम: वहीं लहसुन की बात की जाए तो उसकी डबल सेंचुरी टूट गई है. पिछले कई महीने से लहसुन 200 रुपए प्रति किलो या उससे अधिक दामों पर बिक रहा था, लेकिन अब इसके दाम 200 रुपए प्रति किलो से कम हो गए हैं. होलसेल दामों की बात की जाए तो लहसुन 100 से 120 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जबकि फुटकर में यह 140 रुपए से 160 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. लहसुन की आवक राजस्थान और मध्य प्रदेश से हो रही है.