देहरादून/हल्द्वानी:उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ों पहाड़ों में जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं मैदानी इलाकों को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है. वहीं सुबह शाम लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं और दोपहर में लोग धूप का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं.वहीं कोहरे से विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है व वाहन की रफ्तार कम हो गई. साथ ही कोहरे से हादसों का खतरा भी बना रहता है. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.
उत्तराखंड में घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी ने बढ़ाई दुश्वारियां, रहिए अलर्ट - TODAY WEATHER IN UTTARAKHAND
उत्तराखंड में कोहरे ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. साथ ही ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 7, 2025, 9:24 AM IST
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी देहरादून में आज मौसम साफ रहेगा. साथ ही मौसम विभाग ने सुबह कुहासा छाने की संभावना जताई है. वहीं अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 20°C व 10°C के लगभग रहने का अंदेशा जताई है. गौर हो कि उत्तराखंड में लगातार मौसम बदल रहा है. सुबह-शाम जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वही पहाड़ों पर दिन में चटक धूप राहत दे रही है. हल्द्वानी सहित तराई के क्षेत्रों को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है. जिसके चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान में गिरावट का असर जनजीवन पर भी देखा जा रहा है.
कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं. शाम से लेकर सुबह तक घना कोहरा देखा जा रहा है.मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक और अधिक ठंड पड़ने की संभावना है. हल्द्वानी और आसपास का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शीतलहर के चलते हैं लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है, जबकि पहाड़ों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है.
पढ़ें-उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, 5 से 7 जनवरी के बीच जमकर होगी बर्फबारी