देहरादून:उत्तराखंड में मार्च का दूसरा हफ्ता साफ मौसम के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी वाला रहा. मंगलवार यानि आज भी प्रदेश में आसमान पूरी तरह से साफ रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग द्वारा दिया गया है. उधर राज्य में इससे तापमान में बढ़ोतरी के भी संकेत मिल रहे हैं.
प्रदेश में मंगलवार यानि आज सुबह की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई, राज्य भर में आसमान पूरी तरह से साफ रहा और मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार ही प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं देखने को मिली है. खासतौर पर मैदानी जिलों में सुबह तेज धूप खिलने के साथ ही गर्मी का एहसास भी होने लगा है. दरअसल, मौसम विभाग ने राज्य भर में किसी भी जिले के लिए बारिश की भविष्यवाणी नहीं की है और मैदानी जिलों के साथ ही पर्वतीय जिलों में भी आसमान के साफ रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
देहरादून में सोमवार को भी आसमान पूरी तरह से साफ रहा था और यही कारण है कि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया था. उधर मंगलवार को भी अब साफ मौसम के साथ अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक रहने की संभावना जताई जा रही है. इसी तरह बाकी जिलों में भी आसमान साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. मार्च का दूसरा हफ्ता अधिकतर समय साफ मौसम वाला ही रहा है. उधर मौसम विभाग मान रहा है कि आने वाले दिनों में भी तेज बारिश फिलहाल नहीं होगी. लिहाजा अब तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी का दौर भी शुरू हो जाएगी.
यही स्थिति पर्वतीय जनपदों में भी देखने को मिल रही है. यहां भी अच्छी धूप खिलने के साथ फिलहाल लोगों को बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है. इस बार प्रदेश में बारिश कम दर्ज की गई है और मानसून सीजन में भी बारिश नहीं होने से पर्यावरणीय बदलाव के संकेत भी दिखे हैं.
ये भी पढ़ें-