देहरादून:उत्तराखंड में मौसम पिछले दो हफ्ते से लगातार जस का तस बना हुआ है. मैदानी जिलों में कोहरे की मार लोगों को परेशान कर रही है तो वहीं पर्वतीय जनपदों में पाला भी लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है. मौसम विभाग में मंगलवार यानि आज हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं पर्वतीय जनपदों में पाले का अलर्ट जारी है.
उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश में सभी जनपदों के लिए मौसम के शुष्क रहने का अनुमान लगाया है. प्रदेश में हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले सुबह और रात के समय कोहरे से प्रभावित रहेंगे, उधर देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिलों के मैदानी क्षेत्र में भी कोहरा लोगों की परेशानियां बढ़ाएगा. मौसम विभाग ने खास तौर पर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में एहतियात बरतने की सलाह दी है और इन दोनों ही जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.पर्वतीय जनपदों में भी मौसम विभाग में मंगलवार यानि आज मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है. अधिकतर जनपदों में आसमान साफ रहेगा.