उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में सर्द हवाओं से बढ़ी ठंड, मैदानी क्षेत्रों में कोहरा तो पर्वतीय अंचलों में पाला पढ़ा रहा दुश्वारियां - Uttarakhand Yellow Alert

Today Weather Update in Uttarakhand प्रदेश में इन दिनों हाड़कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पाला गिरने से सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं प्रदेश के मैदानी क्षेत्र कोहरे से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 23, 2024, 9:00 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मौसम पिछले दो हफ्ते से लगातार जस का तस बना हुआ है. मैदानी जिलों में कोहरे की मार लोगों को परेशान कर रही है तो वहीं पर्वतीय जनपदों में पाला भी लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है. मौसम विभाग में मंगलवार यानि आज हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं पर्वतीय जनपदों में पाले का अलर्ट जारी है.

उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में छाया कोहरा

उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश में सभी जनपदों के लिए मौसम के शुष्क रहने का अनुमान लगाया है. प्रदेश में हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले सुबह और रात के समय कोहरे से प्रभावित रहेंगे, उधर देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिलों के मैदानी क्षेत्र में भी कोहरा लोगों की परेशानियां बढ़ाएगा. मौसम विभाग ने खास तौर पर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में एहतियात बरतने की सलाह दी है और इन दोनों ही जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.पर्वतीय जनपदों में भी मौसम विभाग में मंगलवार यानि आज मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है. अधिकतर जनपदों में आसमान साफ रहेगा.

पढ़ें-मौसमीय बदलाव किसानों पर पड़ रहा भारी, उत्तराखंड में चौपट हो रही खेती

हालांकि सुबह के समय आसमान में कुछ देर बादल भी रह सकते हैं, जिसके कारण तापमान में कमी भी रिकॉर्ड की जा सकती है. इस दौरान पर्वतीय जनपदों में सुबह और रात के समय बेहद ज्यादा पाला पड़ने की भी संभावना है. उधर मौसम विभाग पाले को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.प्रदेश में सोमवार को राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रहे और सुबह और रात के समय कोहरा भी दिखाई दिया. इसके कारण राजधानी देहरादून में तापमान काफी कम रिकॉर्ड किया गया. देहरादून में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से घटकर सोमवार को 15 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य के करीब था.वहीं मौसम विभाग ने तापमान को लेकर भविष्यवाणी की. मौसम विभाग की मानें तो देहरादून में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details