जयपुर.बीसलपुर-दूदू पेयजल परियोजना फेज प्रथम की पाइपलाइन में लीकेज हो गया है. इसके कारण भीषण गर्मी में 412 गांवों में रविवार को बीसलपुर का पानी नहीं पहुंचेगा. यह जानकारी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमिताभ शर्मा ने शनिवार को दी.
पाइपलाइन में लीकेज:जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर अमिताभ शर्मा ने बताया कि बीसलपुर-दूदू पेयजल परियोजना फेज प्रथम की 900 एम एम व्यास की एमएस पाइपलाइन मे लीकेज हो गया है. मालपुरा से दूदू के बीच में मालपुरा के पास यह लीकेज हुआ है. इसके कारण पचेवर ऑफ टेक के 42 गावों, दूदू पंप हाउस के 108 गावों, नारायणा ऑफ टेक के 80 गावों तथा सांभर पंप हाउस के 182 गांवों मे पेयजल आपूर्ति आज यानी रविवार को नहीं होगी. इस तरह 412 गांवों के लाखों लोगों को रविवार को बीसलपुर का पानी नहीं पहुंचेगा. लीकेज कब तक ठीक किया जाएगा इसकी विभाग की ओर से कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है. अमिताभ शर्मा ने बताया कि पाइप लाइन लीकेज की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और जल्द ही इसे ठीक कर दिया जाएगा.