पंचकूला: हरियाणा में राशन डिपो से खाद्य तेल लेने का आज (31 दिसंबर 2024) अंतिम दिन है. खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस संबंध में प्रदेश के राशन डिपो संचालकों को सुगम व्यवस्था बनाने के आदेश जारी किए गए थे. प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर भी इस संबंध में निर्देश जारी कर चुके हैं. गौरतलब है कि बीते नवंबर में कुछ जिलों में लाभार्थी खाद्य तेल से वंचित रह गए थे, जिनके पास आज, 31 दिसंबर 2024 का ही मौका है.
नवंबर-दिसंबर का तेल मिलेगा एक साथ: खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और नायब सैनी सरकार द्वारा राशन डिपो बड़ी संख्या में लोगों को राशन उपलब्ध कराने का क्रम जारी है. उन्होंने कहा कि मुझे प्रदेश के कुछ जिलों में नवंबर महीने का राशन तेल नहीं मिलने संबंधी शिकायतें मिली थी. नतीजतन अब नवंबर-दिसंबर महीने का खाद्य-तेल एक साथ मिलेगा, जिसका आज अंतिम दिन है.
मंत्री के सख्त कार्रवाई के निर्देश: मंत्री राजेश नागर ने कहा कि राशन व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी. किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. कहा कि किन्हीं कारणों से नवंबर 2024 में कुछ जिलों के कई राशन डिपो से लाभार्थियों तक फोर्टिफाइड सरसों, सूरजमुखी तेल नहीं पहुंच पाया था. ऐसे में विभागीय अधिकारियों को पात्र लाभार्थियों के लिए सुगम व्यवस्था बनाने को कहा गया था.