कानपुर: 'मुझे पता चला कि पापा ने मुझे प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया है, तो मुझे काफी गुस्सा आया. सोचा अब पापा को सबक सिखाऊंगा. मैंने घर की अलमारी से गहने और कैश चोरी कर ली. भाग कर एक होटल में रुका. लेकिन पापा ने मुझे तलाश लिया.'
ये कहना है 10वीं में पढ़ने वाले व्यापारी के नाबालिग बेटे का. पुलिस ने आरोपी बेटे और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बेटे ने पूछताछ में पुलिस को चोरी करने की बात कबूल की. चोरी का माल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.
24 फरवरी को दर्ज कराई थी चोरी की शिकायत:24 फरवरी को पनकी में रहने वाले जूता कारोबारी ने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. पनकी पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला की चोरी किसी और ने नहीं, बल्कि व्यापारी के बेटे ने ही की है.
पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से चोरी किया गया माल भी रिकवर हो गया है. आरोपी से पूछताछ और जांच पड़ताल की जा रही है.
मोहल्ले के लड़कों के संपर्क में आया: पनकी में रहने वाले कारोबारी जूते और चप्पल बनाने का काम करते हैं. उनका इकलौता बेटा हाईस्कूल का छात्र है. कारोबारी ने पुलिस को बताया कि करीब 6 महीने पहले बेटा मोहल्ले के कुछ लड़कों के संपर्क में आ गया.
गलत संगत में पड़ने से नशा करने लगा. बेटे को इस गलत संगत से बचाने के लिए अपने परिवार के साथ रतनलाल नगर में किराए के मकान में रहने लगा. 23 फरवरी की रात बेटा अचानक घर से लापता हो गया.